
lirik lagu kinari - samaaj
[intro]
मान्यता है कि भगवान राम ने तब इन्हें ये वरदान दिया था
कि तुम जिन्हें अपना आशीर्वाद दोगे
उनका कभी अनिष्ट नहीं होगा
और तुम्हारी दुआएं सब के लिए मंगलकारी साबित होंगी
इसलिए बच्चे के जन्म से लेकर, विवाह हो या फिर और शुभ अवसर
इन्हें बड़े ही प्रेमपूर्वक आमंत्रित किया जाता है
और इनकी दुआएं ली जाती हैं
वही दूसरी तरफ, मित्रों, ऐसा भी माना जाता है
कि अगर इन्होंने किसी को बद्दुआ दे दी
तो उसका अमंगल होने की संभावना होती है
और इसी लिए, इनका कभी भी मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए
वही दूसरी तरफ, मित्रों—
▬
दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहने वाली पिंकी किन्नर के मुताबिक
इलाके की लड़ाई और पैसों के लालच में
कुछ किन्नरों ने तो underworld के दर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है
जहां धोखा, blackmailing, और खून~खराबा
ये सब आम हो गया है
▬
हे यहोवा
मुझे मेरा अंजाम और मेरी उम्र की हद दिखा
ताकि मैं जान लूं कि मैं कैसा अनित्य हूं
तूने मेरा जीवनकाल लम्हा भर सा रखा है
(वेश्या हटाओ! वेश्या हटाओ!)
मेरी सारी ज़िंदगी तेरे सामने कुछ है ही नहीं
(वेश्या हटाओ! वेश्या हटाओ!)
(वेश्या हटाओ! वेश्या हटाओ!)
दरअसल हर इंसान, चाहे कैसे भी स्थिर क्यों ना लगे
(वेश्या हटाओ! वेश्या हटाओ!)
(वेश्या हटाएंगे! वेश्या हटाएंगे!)
चाहे कितनी ही मज़बूती से खड़ा हो
(वेश्या हटाओ! वेश्या हटाओ!)
आख़िर बस दो दिन का मेहमान है
(वेश्या हटाओ! वेश्या हटाओ!)
सेला (वेश्या हटाओ! वेश्या हटाओ!)
सब लोग छाया सा चलते फिरते
(वेश्या हटाओ! वेश्या हटाओ!)
उनकी भागदौड़ व्यर्थ होती है
दौलत जमा करने में व्यस्त रहते
पर ये भी नहीं जानते, आख़िर वो किसके क़ब्ज़े में आएगी
ayy, rrr
सत्रह kinari
[chorus]
जितना भी आते रे public देखने
उतना ही कम होते जाए अपना trust
जितना भी hater लोग भौंकने को जिद्दी
किसी पे दम निकल जाए, ना trust
पीछे नहीं मुड़ना है बस
सोते वक़्त feel होता दर्द (पैसा, नशा, सट्टा)
जागते वक़्त दिखता बस सच (यहाँ सब को चाहिए fix)
समाज से रखते नहीं love (rapper करे rap)
आगे तो सब कुछ है सही baby, trust (और ये b~tches करें b~tch)
[post~chorus]
असल को है सलाम, tell the haters, “suck my d~ck”
tell these b~tches, “suck my d~ck”
tell the world to suck my— (rrr)
[verse]
सिखा समाज, बन गई पत्थर
होता महसूस नहीं अब डर
होता महसूस नहीं अब समाज
होता महसूस नहीं अब घर
ayy, yeah, yeah, कड़वा सच
किन्नर मुँह से बद्दुआ सच
रंडी बिना भड़वा सच
सगे से है झगड़ा, uh
अपनों से है ख़तरा सच
बाहर मिलता नहीं इंसाफ़
ढूंढो तुम अंदर का सच
[chorus]
जितना भी आते रे public देखने
उतना ही कम होते जाए अपना trust
जितना भी hater लोग भौंकने को जिद्दी
किसी पे दम निकल जाए, ना trust
पीछे नहीं मुड़ना है बस
सोते वक़्त feel होता दर्द
जागते वक़्त दिखता बस सच
समाज से रखते नहीं love
आगे तो सब कुछ है सही baby, trust
जितना भी आते रे public देखने
उतना ही कम होते जाए अपना trust
जितना भी hater लोग भौंकने को जिद्दी
किसी पे दम निकल जाए, ना trust
पीछे नहीं मुड़ना है बस
सोते वक़्त feel होता दर्द
जागते वक़्त दिखता बस सच
समाज से रखते नहीं love
आगे तो सब कुछ है सही baby, trust (पैसा, नशा)
[outro]
पैसा, नशा, सट्टा, यहाँ सब को चाहिए fix
rapper करे rap, और ये b~tches करें b~tch
असल को है सलाम, tell the haters, “suck my d~ck”
tell these b~tches, “suck my d~ck”
tell the world to suck my d~ck
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu pop xir - i swear
- lirik lagu isaac blackman - shine like a star
- lirik lagu mayør - tailor trucc
- lirik lagu houseboy - skreech
- lirik lagu pion81 - соня (sonya)
- lirik lagu 張婷婷 (chang ting ting) - bobobo
- lirik lagu wizardjit archive - ⧞⫸⩋ (5)
- lirik lagu miss monique, hrrtz & jantine - is anyone there?
- lirik lagu kvinka & priput - отпусти (let go)
- lirik lagu dialectrix - enough with the games