lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu killerktherapper - words of wisdom (intro)

Loading...

[chorus]

आंखे जब थी मेरी नम
तब सीखे words of wisdom

[verse]

पनघट से ये दूर जिस्म बंद है सलाखों में
प्यास में रूहानी मौत दिखती इन आंखो में
इस हिस ने कराया पत्थर दिल का एहसास
हिजाब के परदे में लिपटी चालबाज़ हवास
मेरी रज़ा को ये भीड़ देना चाहती लंबी सजा
बोली “तुझे चलना पड़ेगा साथ बन के फ़िज़ा”
बोलो क्यों उस झुंड में मैं धुंद बन जाऊँ?
वही पुरानी सोच में मैं क्यों सन जाऊँ?

रूह मेरी चिल्लाती “गलती कब उसकी ढूंढोगे?”
फिर करवट दिख जाती शीशो पे लगी बूंदो से
हाँ मैं भी हूँ अजीब जो होता होने दे let it be
एक वक़्त तो सभी ऊब जाते खाके pedigree

मैं लाशों पे ना चला पर अवस्था ऐसी आयी थी
खुद को मैंने wisdom की कुछ बातें तब समझाई थी
मार के बच के भागूंगा मैं दाईं~बाईं को
और चेहरा छुपाने के लिए पोतूँगा सियाही को

[chorus]

आंखे जब थी मेरी नम
तब सीखे words of wisdom


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...