lirik lagu killerktherapper - bitch-me post
[verse 1]
मुंसिफ मैं कलम~ए~तोड़ सज़ा दूँ
तू कर तो जफ़ा तेरी क़बर सजा दूँ
मजा दूँ मैं गानों से शोर मचा दूँ
बजा दूँ इन्हें बना मोर नचा दूँ
भसड़ कि तो बात ना भाई कलम पे है बात बन आई (sh~t1)
गाने ये सुनते ना भाई फिर भोंके “क्यों views ना आएं?” (yeah!)
वो कहती थी rapper बस गुंडे लोग
rep करते बस बस्ती पे ya
मैं अनपढ़ से बोलै “दी सुन तो लो
‘छोटी बच्ची हो क्या?'”
मैं सोचा इन पन्नो पे मैंने भी आंसू बरसाए हैं बहुत
फिर क्यों ना आंसू देने वालों को देदूं मैं कलम से सज़ा~ए~मौत
गद्दारी पे गधे को गदे से shot
गोला~बारी गर जो गला दू घोंट
गला दू गोआट बनते जो god
गाने ना dope पर बनते है बहुत
सच्चा कोई भाई यहाँ था ही नहीं
सच्चाई ये धोके में ज़िंदगी बिताई गई
मैय्यत पे लोग जो रोने लगेंगे उनके लिए कल मैं यहाँ था ही नहीं
[chorus]
खा रहा मैं तो b~tch in toast
जब कर रही बैठी b~tchin’ post
वो ले रही मेरा नाम नहीं दोस्त
’cause she did a b~tch~me post
[verse 2]
she did a b~tch~me post
she doin’ b~tchin’ most
हाँकती वो रोज़~रोज़ boast
घर से वो रोज़~रोज़ lost
खुद ये नशों में खुद बैठे ६४ पे
खुद वेल्ले ले जाते जीवन को दोज़ख में
और भौंके सारे “ना video चढ़ी
वक़्त निकलता जा देख घड़ी”
हकीकत मैं इनके आगे रखूं
तो कहते “हर बार हकीकत ही क्यों?”
bars में इनके कपड़े फाड़ूं
तो बकते “तू इतना बेशरम है क्यों?”
ये अमीर बाप की बिगड़ी औलाद
ये पैसे के आगे ना करेंगे बात
ये बंदी के प्यार में बंदे बीमार
ये नल्ले छपरी ktm पे सवार
तू लगाले जितनी मर्जी बाँध
टूटेंगे सारे जब लाऊंगा बाढ़
तू तेरे काम से रख ले काम
वरना इक और पिसेगा बेखाम
हाँ अब भी समझाता नहीं
क्योंकि तू real को परखता नहीं
yo~yo हिलाना तू छोड़ yo yo का
आ मेरे पास से असली hip/hop ले जा
[chorus]
खा रहा मैं तो b~tch in toast
जब कर रही बैठी b~tchin’ post
वो ले रही मेरा नाम नहीं दोस्त
’cause she did a b~tch~me post
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu the precious lies - misconception
- lirik lagu battz (tn) - 21!
- lirik lagu weexal - are you okay?
- lirik lagu pelle miljoona - pikkupoika ja pikitie
- lirik lagu falcko - y part 2
- lirik lagu jubin nautiyal, tanishk bagchi & shabbir ahmed - rabba janda
- lirik lagu teamarrr - stunt double
- lirik lagu camille saint-saëns - amoroso
- lirik lagu tsar - seagulls (чайки)
- lirik lagu kuumaa - sä pilasit laulut