lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu khushi walia - mai

Loading...

[khushi walia “mai” के बोल]

[verse 1]
खुद से बेख़बर भागूँ मैं, इधर~उधर
ढूँढूँ मैं खुद को वहाँ, हूँ ही नहीं जहाँ
पर मैं बारिश की बूंद नहीं हूँ, जो गिर के खो जाऊँ
वो मिट्टी हूँ मैं जिसको तू तोड़ ना सके
मैं तो उन बूंदों को भी समा लूँ

[pre~chorus]
अँधेरे में रोशनी हूँ मैं
आसमाँ में बादल हूँ मैं
नदियों का पानी भी मैं ही हूँ
अँधेरे में रोशनी हूँ मैं
आसमाँ में बादल हूँ मैं
नदियों का पानी भी मैं ही हूँ

[chorus]
तो फिर रोके क्या मुझे?
तो फिर रोके क्या मुझे?
तो फिर रोके क्या मुझे?
तो फिर रोके क्या मुझे?

[verse 2]
खुद गिरने से रोकूँ मैं
घबराऊँ पर फिर भागूँ मैं
बस याद करके चिल्ला दिया के
[pre~chorus]
अँधेरे में रोशनी हूँ मैं
आसमाँ में बादल हूँ मैं
नदियों का पानी भी मैं ही हूँ
अँधेरे में रोशनी हूँ मैं
आसमाँ में बादल हूँ मैं
नदियों का पानी भी मैं ही हूँ

[chorus]
कोई रोके ना मुझे
कोई रोके ना मुझे
कोई रोके ना मुझे
कोई रोके ना मुझे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...