lirik lagu kaviish music - still dream of you
[ hook ]
तुम से मिले तो ख़ुद से मिले
(ख़ुद से मिले)
ख़ुद से मिले तो ख़ुश हम मिले
(ख़ुश हम मिले)
सबको रहे थे बस गिले ये
(बस ये गिले ये)
घर में नहीं हम ख़ुद में मिले
(ख़ुद में मिले)
[ verse ]
के वो तो दिल में ही उतर गए मिली जो नज़र ये
के जैसे बन में पंछी ऐसे हम मिले शहर में
तेरे बिन लगे लगे ना दिल लगे खाली शहर ये
तेरे संग रहु तो लगता मुझको कुछ शहर ये
घर में कमी लगी तो तेरी तस्वीर लगा हूँ रहा
तेरी आखों में डूबा तो बचा पाएगा ख़ुदा और न~ख़ुदा
घर में कमी लगी तो तेरी तस्वीर लगा हूँ रहा
तेरी आखों में डूबा तो बचा पाएगा ख़ुदा और न~ख़ुदा
तुम हो आदत छूट जाए कैसे वो
तुम वो नशा नहीं उतर जाए जो
अगर तू ना मिले तो घर को तोड़ दें
फिर सोचते हैं अपने दिल को हम दुखायें क्यों
मैं सोचता हूँ आखों में जो है ज़ुबा पे हो
मैं सोचता हूँ तुम क्यों आईना सजाते हो
मैं कहता रहने दो तुम आईना सजाने को
ये काफ़ी है तुम आगे आईने के बैठे हो
[ hook ]
तुम से मिले तो ख़ुद से मिले
(ख़ुद से मिले)
ख़ुद से मिले तो ख़ुश हम मिले
(ख़ुश हम मिले)
सबको रहे थे बस गिले ये
(बस ये गिले ये)
घर में नहीं हम ख़ुद में मिले
(ख़ुद में मिले)
तुम से मिले तो ख़ुद से मिले
(ख़ुद से मिले)
ख़ुद से मिले तो ख़ुश हम मिले
(ख़ुश हम मिले)
सबको रहे थे बस गिले ये
(बस ये गिले ये)
घर में नहीं हम ख़ुद में मिले
(ख़ुद में मिले)
[ hook ]
ये दिन बन जाए मेरा
जो मुझे तुमसे हँसीं एक शाम मिले
यक़ीं कोई दिलाए ज़रा
ये मेरे ख़्वाब है या सचमुच हो आप मिले
ये दिन बन जाए मेरा
जो मुझे तुमसे हँसीं एक शाम मिले
यक़ीं कोई दिलाए ज़रा
ये मेरे ख़्वाब है या सचमुच हो आप मिले
[ verse ]
दरीचे से हमने अपने यूँ शोर मचाया
पड़ोस का वो चाँद छत पर सा आया
मैख़ाने में इक तस्वीर पर नज़र क्या पड़ी
तस्वीर के बदले में शराब को बदल मैं लाया
इश्क़ करने से डरता है दिल
डरने को और फिर करता है दिल
तुझे महफ़ूज़ मैं देख सकु
तो आखों को दिल में रखा है जी
[ hook ]
ये दिन बन जाए मेरा
जो मुझे तुमसे हँसीं एक शाम मिले
यक़ीं कोई दिलाए ज़रा
ये मेरे ख़्वाब है या सचमुच हो आप मिले
ये दिन बन जाए मेरा
जो मुझे तुमसे हँसीं एक शाम मिले
यक़ीं कोई दिलाए ज़रा
ये मेरे ख़्वाब है या सचमुच हो आप मिले
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu james barton (actor) - i still see elisa
- lirik lagu goat smuggla - world in my palm
- lirik lagu mae estes - good ol' boys
- lirik lagu uzzy - stilo de vida
- lirik lagu cornbugs - i'm a psycho
- lirik lagu raye - worth it. (live at montreux jazz festival)
- lirik lagu leannie - boasting at the playground
- lirik lagu gyptxvn - golden ghost
- lirik lagu coral egan - satiated
- lirik lagu goat smuggla - get it up