lirik lagu kaash - main laut aaunga
न हो उदास तू
न कर आँखें नम
इन सूनी-सूनी रातों में
आऐंगे तुझसे मिलने हम
इन सूनी-सूनी रातों में
इन प्यारी-प्यारी बातों में
मैं लौट आऊंगा
मैं लौट आऊंगा
उन भिनी-भिनी शामों में
किए थे हमने वादे जो
उस सारे कसमों-वादों को
मैं मर के भी निभाऊंगा
पहनानी थी जो चूड़ियाँ
मुझको तेरी कलाई में
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
अधूरी सारी बातों को
उन सर्दियों के वादों को
पूरा कर जाऊंगा
मैं लौट आऊंगा
तू जब तेरी याद में
तू मेरी उम्मीद में
तू करवटें बदल के जब
सारी रात काटे ही
तो ऐसी किसी रात में
मैं चुपके से आऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और होंगी बरसातें तो
मैं उन बरसातों में
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बाहों में भर के मैं तुझे
तेरी आँखों में कहीं
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
मैं लौट आऊंगा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu slice_official - so cold
- lirik lagu just charles - swiffin
- lirik lagu chains - one love
- lirik lagu aaron aye - deep end
- lirik lagu uriah heep - rocks in the road
- lirik lagu lil skid - out of zone
- lirik lagu bagossy brothers company - olyan ő
- lirik lagu dr. yaro & la folie - j'ai signé chez meugui
- lirik lagu chris larocca - made u cry
- lirik lagu teya dora - da na meni je