lirik lagu k.s. chithra - tum bin
[intro]
तुम बिन क्या है जीना, क्या है जीना?
तुम बिन क्या है जीना?
तुम बिन जिया जाए कैसे?
कैसे जिया जाए तुम बिन?
[pre~chorus]
सदियों से लम्बी हैं रातें
सदियों से लंबे हुए दिन
[chorus]
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
[verse 1]
फिर शाम~ए~तन्हाई जागी
फिर याद तुम आ रहे हो
फिर जान निकलने लगी है
फिर मुझको तड़पा रहे हो
फिर मुझको तड़पा रहे हो
[pre~chorus]
इस दिल में यादों के मेले हैं
तुम बिन बहुत हम अकेले हैं
[chorus]
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
[instrumental break]
[verse 2]
क्या~क्या न सोचा था मैंने
क्या~क्या न सपने सजाए
क्या~क्या न चाहा था दिल ने
क्या~क्या न अरमान जगाए
क्या~क्या न अरमान जगाए
[pre~chorus]
इस दिल से तूफ़ान गुज़रते हैं
तुम बिन तो जीते न मरते हैं
[chorus]
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
[pre~chorus]
तुम बिन क्या है जीना?
तुम बिन जिया जाए कैसे?
कैसे जिया जाए तुम बिन?
[pre~chorus]
सदियों से लम्बी हैं रातें
सदियों से लंबे हुए दिन
[chorus]
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu rrdame - broke n*
- lirik lagu annelisa - skin
- lirik lagu lamine_nova - flamingo
- lirik lagu lina cooper - you know i’m no good
- lirik lagu kobaneshawty - até o fim
- lirik lagu jayden kitchener-waters - campfire in the sky
- lirik lagu chloe with a six - 10 days till christmas freesong
- lirik lagu tiny tim - love you, funny thing
- lirik lagu top dawg entertainment - ab 4 pres
- lirik lagu tyfontaine & niles - glow