lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu jyotica tangri - tu bhi royega हिंदी

Loading...

मेने इश्क़ किया तुझे सोनिया
तूने दी है जुदाई
मेने दी है तुझे दुनिया वे
तूने दी है तन्हाई वे

तूने दर्द दिए है इतने
एम्बर पास तारे है जितने
जग जग के रातो में
मेरी तरह आखो में माहि आँसू
के दागे तू पिरोयेगा

तू भी रोयेगा माहि
तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू एक दिन
किसी को खोयेगा

तू भी रोयेगा माहि
तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू एक दिन
किसी को खोयेगा

तूने छोड़ दिया यु तनहा
जसे वक्त से बिचड़ा लम हो
माहि वे माहि वे

देखि तेरी खुदगर्जी
एक चली न मेरी मर्जी
माहि वे माहि वे

में होक रही बस तेरी
तूने कदर नहीं की मेरी
जग जग के रातो में
मेरी तरह आखों में
माहि आँसू के दागे तू पिरोयेगा

तू भी रोयेगा माहि
तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू एक दिन
किसी को खोयेगा

तू भी रोयेगा माहि
तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू एक दिन
किसी को खोयेगा

तेरे बाजो कमली हुयी
मेरी कदर न करदा कोई
जींद मेरी कामिल हुयी तेरे बाद रूह तक रोइ


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...