lirik lagu jubin nautiyal - dhadkan (from "amavas")
Loading...
सांस लेने से भी ज्यादा
तुम ज़रूरी हो गए
जी रहे थे हम अधूरे
तुम से पूरे हो गए
सांस लेने से भी ज्यादा
तुम ज़रूरी हो गए
जी रहे थे हम अधूरे
तुम से पूरे हो गए
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
सांस लेने से भी ज्यादा
तुम ज़रूरी हो गए
जी रहे थे हम अधूरे
तुम से पूरे हो गए
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
आँखें ये मेरी
जो बोलती हैं
धड़कन ये तेरी
वो तोलती है
जीने के सवालों में
यूँ प्यार का रंग भर ला
की लफ़्ज़ों से फिर कुछ भी
मुश्किल हो बयां करना
जीने के सवालों में
यूँ प्यार का रंग भर ला
की लफ़्ज़ों से फिर कुछ भी
मुश्किल हो बयां करना
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu tommy tha great - strip club anthem
- lirik lagu acan - hellboy 2020 (kragerø anthem) x ballinciaga
- lirik lagu syd matters - river sister
- lirik lagu jwtm - in the game
- lirik lagu the smiths - unhappy birthday
- lirik lagu guardianes del amor - el perro, el gato y yo
- lirik lagu dohod x music - f.u.i.m.a
- lirik lagu prime - it's over
- lirik lagu sweet tee - what's up star?
- lirik lagu identity - woke