lirik lagu jubin nautiyal - bewafa tera masoom chehra
दिल लगा भी लिया, इश्क़ भी कर लिया
चांदनी रात में हमने तारे गिने
दिल लगा भी लिया, इश्क़ भी कर लिया
चांदनी रात में हमने तारे गिने
खवाब जैसा कोई, खवाब थी ज़िन्दगी
नींद टूटी तो आया समझ ये हमें
राह जिस पे मैं चल रहा था
उसकी कोई भी मंज़िल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
खूबसूरत बहुत है तू लेकिन
दिल लगाने के क़ाबिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
हो मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद हैं
मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद हैं
आज भी महफ़िलो में तेरे और मेरे नाम
पहले की तरह ही मशहूर हैं
मेरी बर्बादियों की वजह में
कहते हैं की तू शामिल नहीं हैं
कतल बाज़ार में हो चूका हूँ
फिर भी तू मेरा कातिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
कभी इस और कभी उस और
चले जाते हो
मोहब्बत हमसे बफा गैरों से
ये हुनर कहा से लाते हो
करवट बदल लेता हूँ
मैं आज कल
जो कभी मेरे खाबों में
तुम चले आते हो
झूठी वफाओं की झूठी कहानी हैं
तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो खुद भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफाओं की झूठी कहानी हैं
तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो खुद भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे ज़ख़म हैं संभाले
जो तूने दिया थे मुझे
अब धड़काता है सीने में मेरे
हैं वो पत्थर कोई दिल नहीं हैं
ज़िन्दगी भर जिसे मैंने चाहा
ज़िन्दगी भर जिसे मैंने चाहा
मर के भी मुझको हासिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu kalash criminel - booska sauvage 3
- lirik lagu puzzle (fletcher shears) - foghorn
- lirik lagu romeo thorn - love is war
- lirik lagu beéle - de 0 a siempre (part. piso 21)
- lirik lagu kadimusic - unlearn
- lirik lagu 2americani - ma doare
- lirik lagu caponetti - ascoli fc
- lirik lagu oveous - get at me (edit)
- lirik lagu visionaryblue - fiend
- lirik lagu zephyrtone - kuch lamhe