lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu jaybird, parham potki and kaki singer - jaane na dena (feat. kaki singer)

Loading...

सारी मेरी कहानी
मे तुम ही रहते हो
मेरी ये ज़िंदगानी
मे तुम ही रहते हो
मुझे ये पता है
तु मेरी वो दुआ है
जो साथ तुम
तो हो जाये जो कबूल

तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना

लूँ जो मै ये सांसे
वो तुम ही तो हो
जिन्दा हूँ मै रूह से
वजह तुम ही तो हो
तु दिल की राहत है
तु मेरी इबादत है
तु वो नशा जो करता है मुझको चुर
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना

ज़ुबान से लेके रूह तक
आइना फिर बेखबर क्यों
साफ़ हो बेनकाब हो
आदते ख़ुदा ने दी
बुरी सही बदल जाएगी
जिक्र तेरा ख्वाब मेरा
जिक्र तेरा ख्वाब मेरा
संवर जाएँगे
सम्भलता है हर कोई
हमारी भी जिन्दगी
सम्भल जाएगी, संवर जाएगी

जो अब गया तो मै
टूट जाऊंगा
ज़माने से सारे
छूट जाऊंगा
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...