lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu javed-mohsin, shreya ghoshal & stebin ben - pyaar karte ho na (acoustic)

Loading...

[pre~chorus]
जितना मरते हैं तुम पे
जितना मरते हैं तुम पे
क्या तुम भी उतना मरते हो ना?

[chorus]
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?

[verse 1]
नज़र ना लग जाए तेरे~मेरे इस प्यार को
मन्नतों का तू धागा कोई बाँध ले
सबर ना इस दिल को, एक पल भी ना क़रार है
बिन तेरे ना जिएँगे, ये जान ले

[pre~chorus]
जितना मरते हैं तुम पे
क्या तुम भी उतना मरते हो ना?

[chorus]
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
[verse 2]
तुझसे जुड़े हैं मेरे दिल के सारे रास्ते
तुझको बनाया रब ने बस मेरे वास्ते
आँखों से दिल में तेरे उतर जाऊँगी मैं
तुझको दीवाना अपना कर जाऊँगी मैं

[pre~chorus]
मेरे बारे में तुम भी
क्या ख़ुद से बातें करती हो ना?

[chorus]
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से…


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...