lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu javed-mohsin, mohammad faiz & danish sabri - teri galiyon mein

Loading...

[mohammad faiz “teri galiyon mein” के बोल]

[verse 1]
रास ना आया मुझको तुझसे दिल लगाना
हँसती है ये दुनिया मुझको कह के दीवाना
याद रखेगा एक दिन सारा ये ज़माना
आँखों में आँसू लेकर मेरा मुस्कुराना
है मेरे पास वही जो गया है तू देकर

[chorus]
तेरी गलियों में फिर रहा हूँ टूटा दिल लेकर
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर
तेरी गलियों में फिर रहा हूँ टूटा दिल लेकर
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर

[post~chorus]
ओ~ओ, ओ~ओ~ओ, ओ~ओ
ओ~ओ~ओ, ओ~ओ
ओ~ओ~ओ, ओ~ओ
ओ, ओ~ओ~ओ

[verse 2]
ये मानता हूँ इश्क़ से बढ़कर कोई जादू~टोना नहीं
जिसे तू खेल के तोड़ दे, ये दिल है, खिलौना नहीं
mm, ओ~ओ~ओ
ये मानता हूँ इश्क़ से बढ़कर कोई जादू टोना नहीं
जिसे तू खेल के तोड़ दे, ये दिल है, खिलौना नहीं
दुआएँ दे रहे हैं तुझको सारे ग़म सह कर
[chorus]
तेरी गलियों में फिर रहा हूँ टूटा दिल लेकर
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर
तेरी गलियों में फिर रहा हूँ टूटा दिल लेकर
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर

[bridge]
ढूँढने वालों को तू बता दे मेरा पता है तेरी गलियों में
दर्द में डूबा दिल है मगर जीने का मज़ा है तेरी गलियों में
मैं हूँ वो बेजान मोहब्बत जिसकी दवा है तेरी गलियों में
दुनिया है मंदिर~मस्जिद में, मेरा ख़ुदा है तेरी गलियों में

[outro]
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर
बेवफ़ा कहकर
बेवफ़ा कहकर
बेवफ़ा कहकर


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...