lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu jasmine sandlas - taras

Loading...

[chorus]
हो, आफ़रीं दम, आफ़रीं दम, दम~दमा~दम, आफ़रीं दम
इश्क़ पहली साँस भी और इश्क़ ही है आख़िरी दम
हो, आफ़रीं दम, आफ़रीं दम, दम~दमा~दम, आफ़रीं दम
इश्क़ पहली साँस भी और इश्क़ ही है आख़िरी दम

[verse 1]
तुझको जहाँ पे अपना दिल ये दिया था मैंने, हाय
ओ, तुझको जहाँ पे अपना दिल ये दिया था मैंने
तुझको जहाँ पे अपना दिल ये दिया था मैंने
दिल तोड़ने उस जगह पर ही बुलाया मुझको

[pre~chorus]
तरस नहीं आया तुझको, तरस नहीं आया तुझको
ख़ुद~गर्ज़ इश्क़ ये तेरा समझ नहीं आया मुझको
तरस नहीं आया तुझको, तरस नहीं आया तुझको
ख़ुद~गर्ज़ इश्क़ ये तेरा समझ नहीं आया मुझको

[chorus]
हो, आफ़रीं दम, आफ़रीं दम, दम~दमा~दम, आफ़रीं दम
इश्क़ पहली साँस भी और इश्क़ ही है आख़िरी दम
आफ़रीं दम, आफ़रीं दम, दम~दमा~दम, आफ़रीं दम
इश्क़ पहली साँस भी और इश्क़ ही है आख़िरी दम
हाय

[verse 2]
फिरते थे बारों~मासी तेरे ही पीछे~पीछे
हम तो हथेली पर ये दिल निकाल करके
तेरे कलेजे को भी ठंडक पड़ी तो होगी
सर से क़दम तक मेरा इस्तेमाल करके
[verse 3]
काग़ज़ पे जैसे कुछ भी लिख के मिटा दे कोई
काग़ज़ पे जैसे कुछ भी लिख के मिटा दे कोई
सोचे बिना वैसे ही तूने मिटाया मुझको

[pre~chorus]
तरस नहीं आया तुझको, तरस नहीं आया तुझको
ख़ुद~गर्ज़ इश्क़ ये तेरा समझ नहीं आया मुझको
तरस नहीं आया तुझको, तरस नहीं आया तुझको
ख़ुद~गर्ज़ इश्क़ ये तेरा समझ नहीं आया मुझको

[chorus]
हो, आफ़रीं दम, आफ़रीं दम, दम~दमा~दम, आफ़रीं दम
इश्क़ पहली साँस भी और इश्क़ ही है आख़िरी दम
आफ़रीं दम, आफ़रीं दम, दम~दमा~दम, आफ़रीं दम
इश्क़ पहली साँस भी और इश्क़ ही है आख़िरी दम
हाय

[outro]
इश्क़ ही है आख़िरी दम
आख़िरी दम, आख़िरी दम…


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...