
lirik lagu janisht joshi - yeh duniya jala do
[verse 1]
जाओ, मुझको ना ऐसे तुम सताओ
ख़ालीपन की क़ीमत की याद ना दिलाओ
[pre~chorus]
ये दिन, ये रात, ये रात, ये दिन
इन में फ़रक़ नहीं
मैं चाहूँ क्या या चाहूँ ना
मुझे कबर नहीं
[chorus]
इन ख़ाली~ख़ाली राहों पर
तुम्हें ढूँढूँ मैं इस क़दर
दिल मेरा कह उठा, “ना जाने क्या है मंजरा”
मेरा ईमान ख़रीद लो
संभालों इस मरीज़ को
मेरी तन्हाई से मुझे रिहा करो
[verse 2]
आओ, मुझको ना ऐसे तुम सताओ
दीवानेपन की फ़र्ज़ी कहानियाँ सुनाओ
[pre~chorus]
अकेलेपन में क्या है ख़ास?
अब छेड़े ज़िंदगी
भुला दिया गुरूर मेरा
अब मारनी की कमी
[chorus]
इन ख़ाली~ख़ाली राहों पर
तुम्हें ढूँढूँ मैं इस क़दर
दिल मेरा कह उठा, “ना जाने क्या है मंजरा”
मेरा ईमान ख़रीद लो
संभालों इस मरीज़ को
मेरी तन्हाई से मुझे रिहा करो
[outro]
सह लो ये रात जिसमें नूर नहीं है
बातें जिनका कोई वजूद नहीं है
सह लो ये रात जिसमें नूर नहीं है
बातें जिनका कोई वजूद नहीं है
सह लो ये रात जिसमें नूर नहीं है
बातें जिनका कोई वजूद नहीं है
सह लो ये रात जिसमें नूर नहीं है
बातें जिनका कोई वजूद नहीं है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lil triggatone - lt
- lirik lagu cam - this far gone
- lirik lagu romeo fantastick - sunt șmecher și-mi merge capul
- lirik lagu sofaygo - omfg
- lirik lagu idaho - get you back
- lirik lagu avarice the author - eating your mind,
- lirik lagu krexx nv - the burnout freestyle
- lirik lagu bryant myers - akaplau
- lirik lagu samo bob - nemacki policajci
- lirik lagu vincent's last summer - movie stars