
lirik lagu jagjit singh - yaad nahin
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
याद नहीं
ख़ूब गये परदेस के अपने
दीवार-ओ-दर भूल गये
ख़ूब गये परदेस
ख़ूब गये परदेस के अपने
दीवार-ओ-दर भूल गये
शीशमहल ने ऐसा घेरा
मिट्टी के घर भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
याद नहीं
मुझको जिन्होने क़त्ल किया है
कोई उन्हे बतलाये “नज़ीर”
मुझको जिन्होने क़त्ल किया है
कोई उन्हे बतलाये “नज़ीर”
मेरी लाश के पहलू
वो अपना ख़न्जर भूल गये
मेरी लाश के पहलू
वो अपना ख़न्जर भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu ariana grande - ghostin
- lirik lagu lil tracy - sun raze
- lirik lagu bird thongchai - อยู่คนเดียว
- lirik lagu 遊助 - リベンジ
- lirik lagu haze almighty - violets
- lirik lagu ward thomas - ain't that easy
- lirik lagu ward thomas - one more goodbye
- lirik lagu wite wolf - getting over
- lirik lagu baek ji woong (백지웅) - the truth is (사실은)
- lirik lagu uverworld - good and evil