lirik lagu jagjit singh - jaate jaate woh mujhe
[intro]
जाते~जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
जाते~जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
[chorus]
उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहानी दे गया
जाते~जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
[verse 1]
उससे मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी
उससे मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी
ग़म भी वो शायद बराए महरबानी दे गया
ग़म भी वो शायद बराए महरबानी दे गया
[chorus]
उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहानी दे गया
जाते~जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
[verse 2]
सब हवाएँ ले गया मेरे समंदर की कोई
सब हवाएँ ले गया मेरे समंदर की कोई
और मुझको एक कश्ती बादबानी दे गया
और मुझको एक कश्ती बादबानी दे गया
[chorus]
उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहानी दे गया
जाते~जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
[verse 3]
खैर मैं प्यासा रहा पर उसने इतना तो किया
खैर मैं प्यासा रहा पर उसने इतना तो किया
मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया
मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया
[chorus]
उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहानी दे गया
जाते~जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu ritim - kriz mektubu
- lirik lagu infinite coles - dms
- lirik lagu babybartier - each of my pockets*
- lirik lagu miguel araújo - céu
- lirik lagu attakan - lu2ifer
- lirik lagu roupa nova - de volta pro futuro
- lirik lagu bruuu - insônia
- lirik lagu zip code rapists - the look of love (live)
- lirik lagu yassir - el gatonegrovol.1 (intro hosted by kidfavelas)
- lirik lagu boukabou - no one but me