lirik lagu jagjit singh - abhi who kamsin
अभी वो कमसिन उभर रहा है, अभी है उस पर शबाब आधा
अभी वो कमसिन उभर रहा है, अभी है उस पर शबाब आधा
अभी जिगर में ख़लिश है आधी, अभी है मुझ पर इताब आधा
अभी वो कमसिन उभर रहा है, अभी है उस पर शबाब आधा
मेरे सवाल~ए~वस्ल पर तुम नज़र झुका कर खड़े हुए हो
मेरे सवाल~ए~वस्ल पर तुम नज़र झुका कर खड़े हुए हो
तुम्हीं बताओ ये बात क्या है, सवाल पूरा, जवाब आधा
अभी जिगर में ख़लिश है आधी, अभी है मुझ पर इताब आधा
अभी वो कमसिन उभर रहा है, अभी है उस पर शबाब आधा
लगा के लारे पे ले तो आया हूँ शैख़ साहब को मय~कदे तक
लगा के लारे पे ले तो आया हूँ शैख़ साहब को मय~कदे तक
अगर ये दो घूँट आज पी लें, मिलेगा मुझको सवाब आधा
अभी जिगर में ख़लिश है आधी, अभी है मुझ पर इताब आधा
अभी वो कमसिन उभर रहा है, अभी है उस पर शबाब आधा
कभी सितम है, कभी करम है, कभी तवज्जो, कभी तग़ाफ़ुल
कभी सितम है, कभी करम है, कभी तवज्जो, कभी तग़ाफ़ुल
ये साफ़ ज़ाहिर है मुझ पे अब तक, हुआ हूँ मैं कामयाब आधा
अभी जिगर में ख़लिश है आधी, अभी है मुझ पर इताब आधा
अभी वो कमसिन उभर रहा है, अभी है उस पर शबाब आधा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu y33ty99 - falling in love
- lirik lagu romaissoh - sinful greedy mary
- lirik lagu louder than words - bear
- lirik lagu nonamegang - i dont breathe
- lirik lagu cry cry cry - fall on me
- lirik lagu דויד ברוזה - conocí a una mujer - david broza
- lirik lagu sherie - mile away
- lirik lagu kiara vitória - era a mão de deus
- lirik lagu alkinoos ioannidis - τι περιμένεις πια (ti perimeneis pia)
- lirik lagu gbkhatedlove - drowning in sabre ln