lirik lagu jagjit singh - ab main rashan ki qataron mein nazar aata hoon
[intro]
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
[verse 1]
इतनी महँगाई कि बाज़ार से कुछ लाता हूँ
इतनी महँगाई कि बाज़ार से कुछ लाता हूँ
अपने बच्चों में उसे बाँट के शरमाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
[verse 2]
अपनी नींदों का लहू पोंछने की कोशिश में
अपनी नींदों का लहू पोंछने की कोशिश में
जागते~जागते थक जाता हूँ, सो जाता हूँ
[chorus]
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
[verse 3]
कोई चादर समझ के खींच ना ले फिर से, ख़लील
कोई चादर समझ के खींच ना ले फिर से, ख़लील
मैं कफ़न ओढ़ के footpath पे सो जाता हूँ
[chorus]
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu fckedupgeek - palm treez city
- lirik lagu leshy-p - hard to be a god
- lirik lagu dom kayd - gone with the wind
- lirik lagu mr. criminal, lysto & ese villen - silver lake riders
- lirik lagu jiinzo - confetti
- lirik lagu hoopper - don't let me fall
- lirik lagu sàlem (arg) - commas
- lirik lagu foetus - die alone
- lirik lagu kev-frikky - runtown
- lirik lagu el café atómico - los gringos