lirik lagu jagjit singh & chitra singh - us mod se shuroo karen
[chorus]
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
हर शय जहाँ हसीन थी, हम~तुम थे अजनबी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
[verse 1]
लेकर चले थे हम जिन्हें जन्नत के ख़्वाब थे
लेकर चले थे हम जिन्हें जन्नत के ख़्वाब थे
फूलों के ख़्वाब थे वो, मुहब्बत के ख़्वाब थे
[chorus]
लेकिन कहाँ है इनमें वो, पहली सी दिलकशी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
[verse 2]
रहते थे हम हसीन ख़यालों की भीड़ में
रहते थे हम हसीन ख़यालों की भीड़ में
उलझे हुए हैं आज सवालों की भीड़ में
आने लगी है याद वो फ़ुर्सत की हर घड़ी
[chorus]
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
हर शय जहाँ हसीन थी, हम~तुम थे अजनबी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
[verse 3]
शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया
शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगो में ढल गया
अश्कों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही
[chorus]
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
हर शय जहाँ हसीन थी, हम~तुम थे अजनबी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu peso (ita) - amnesia
- lirik lagu kill the thrill - like cement
- lirik lagu dəyirman - toppuş qızlar
- lirik lagu rina kay - thelo na sou po
- lirik lagu sarai martínez, isabel valls, miguel ángel jenner - falta de respeto*
- lirik lagu neverlove - i wanna be your slave (måneskin cover)
- lirik lagu homeboy sandman - nevermind pt. 2
- lirik lagu hayase & awessome - кто-то (somebody)
- lirik lagu tajiez - story 2
- lirik lagu أحمد سعد - ba3tzrlek - بعتذرلك - ahmed saad