
lirik lagu ikka & sez on the beat - art samajh aata nahi
[chorus]
इनको खिताब देना आता नहीं
इनको ख्याल समझ आता नहीं
इनको आते समझ number होंगे
पर इनको art समझ आता नहीं
[refrain]
इनको art समझ आता नहीं
इनको art समझ आता नहीं
इनको आते समझ number होंगे
पर इनको art समझ आता नहीं
[verse 1]
आता नहीं आता नहीं
मुझे झूठ बोलना आता नहीं
किसी का लिखा जाता नहीं
जो जीया मैं बताता वही
कला से मिला ज़्यादा नहीं
कला से लेना आता नहीं
कला ने मुझको पाला है, मैंने कला को पाला नहीं
कलाकार बन ना एक बड़ी आफत है
एक misery में आपका स्वागत है
comfort k!ll करे creativity
यही creative thoughts मेरी ताक़त है
दर्द ढूंढ़ता क्यों राहत है, क्या ही ज़िंदगी से मेरी चाहत है?
मिला सब पर है कुछ नहीं, शायद कलाकार इसी लायक है
भाइयों में ढूंढू मुनाफा नहीं, मैं भाइयों से चाहता दिलासा नहीं
तभी भाइयों को दुखड़े सुनाता नहीं, मुझे किसी से कोई भी आशा नहीं
आजकल ikka गाता नहीं, आजकल ikka गाता नहीं
गाना पड़े for the family, नहीं तो music बनाना मैं चाहता नहीं
[chorus]
इनको खिताब देना आता नहीं
इनको ख्याल समझ आता नहीं
इनको आते समझ number होंगे
पर इनको art समझ आता नहीं
[refrain]
इनको art समझ आता नहीं
इनको art समझ आता नहीं
इनको आते समझ number होंगे
पर इनको art समझ आता नहीं
[verse 2]
कलाकार टूटे तिरस्कार से, कलाकार को खा गयी ज़िम्मेदारियाँ
झूटी हसी रहती चेहरे पे, ऐसे गमो को छुपा लिया
गमो के साथ जब बैठे तो शराब को महफ़िल में बुला लिया
लोग बजाते अब कला पे कम, ज़्यादा तमाशो पे तालियां
दिल से निकाल नज़्में ये गाता हूँ
मैं अपने दर्द बेचना चाहता हूँ
किसी की आँखों को लगूँ बेकार
किसीको कलाकार नज़र आता हूँ
जिनको कलाकार नज़र आता हूँ, उनको मैं शुक्रिया कहना चाहता हूँ
कभी भी टूट सकते जो, मैं वो मिटटी के सपने बनता हूँ
हर क़िस्सा, कहानी, हर कोशिश और क़िस्मत
diary खोल, पन्ने करेंगे बयान
अहंकार, इर्षा मेरे अंदर जो थी
मैँ वो कर डाली स्वः
मुझे लगा मैं ज़रूरी
पर sidhu के बाद कौनसा दुनिया का चलना रुका?
हम खेल में, कल हो ना हो
गर्दिश में तारे रहेंगे सदा
[chorus]
इनको खिताब देना आता नहीं
इनको ख्याल समझ आता नहीं
इनको आते समझ number होंगे
पर इनको art समझ आता नहीं
[refrain]
इनको art समझ आता नहीं
इनको art समझ आता नहीं
इनको आते समझ number होंगे
पर इनको art समझ आता नहीं
[instrumental outro]
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu mortel, bobbyezz, ynd soulja & black061 - yaka
- lirik lagu ron dante - angels among us
- lirik lagu madoken - sombra-flanm
- lirik lagu brittany moore - stains
- lirik lagu the blake robinson synthetic orchestra - and i kill
- lirik lagu interstellar cowboys - la carne del tempo
- lirik lagu big sis - switch plans
- lirik lagu ateaa tina - fa ma me
- lirik lagu bigpapicarter - tetra 48: an autobiography
- lirik lagu evanv - l’hymne des bdg