lirik lagu himesh reshammiya - tujhse kahan juda hoon main
तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
मुख़्तसर मुलाकातें
उम्र भर की बेचैनी
तेरे इश्क ने अकसर
राहतें मेरी छीनी
जो कह सके ना वो कहानी है तू
मेरी मुक़म्मल जिंदगानी है तू
तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
बाखुदा मेरी मंजिल
रास्ता है मेरा तू
मेरे दिल की जन्नत का
शाम और सवेरा तू
मौजूद है तू मेरी हर सांस में
तू है बस तू है मेरे एहसास में
तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu bally sagoo - chura liya
- lirik lagu mr. muthafuckin exquire - tomorrow's gone
- lirik lagu markus krunegård - ingenting är vettigt 03:30
- lirik lagu hivemind - waiting on u
- lirik lagu jordan bratton - gray
- lirik lagu novi novak - don’t compare'm
- lirik lagu big maybelle - just want your love
- lirik lagu brandon jordan - all i want
- lirik lagu as animals - by my side
- lirik lagu kraak - enzo - edit