lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu hardik bhardwaj, mofusion & scxtch (ind) - jheel

Loading...

[hardik bhardwaj “jheel” के बोल]

[intro]
तेरे सदके, दर्ज़े रब के
दे दूँ मैं तुझे यारा
बात ना माने दिल की जाने
हमसे रूठे यारा

[pre~chorus]
तु मान, मान मेरी जान, जान
कर दे मुझ पर एहसान, जान
कर दूँ तुझ पर क़ुर्बान जान
तु मान, मान मेरी जान, जान

[chorus]
झील सी अंखियाँ, साथ में सखियाँ
जन्नत भी झुके, यारा (ओ, यारा)
तेरे सदके दर्ज़े रब के

[post~chorus]
(तेरे सदके, सदके)
(दर्ज़े रब के)

[verse 1]
ख़ुशक़िस्मत मैं हूँ क्यों तुझको ज़रा देख के
महल~सा हुस्न तेरा, ख़्वाब मेरे रेत से
[pre~chorus]
इस बेमौसम से मन पे तू
बारिश की बूंद~सा दर्पण तू
इस बेमौसम से मन पे तू
बारिश की बूंद~सा दर्पण तू

[chorus]
मैं बनजारा, प्यार का मारा
दिल को छू ले यारा (ओ, यारा)
तेरे सदके दर्ज़े रब के

[verse 2]
आख़िर बताएँ वफ़ाएँ, जफ़ाएँ
सताएँ मेरे मन को
हैं क़ातिलाना तेरा मुस्कुराना
ये घुंघट उठा तो दो

[pre~chorus]
तेरी ख़ैर, ख़ैर हर पहर, पहर
मुझसे काहे का बैर, बैर
तेरी ख़ैर, ख़ैर हर पहर, पहर
मुझे रखना यूँ ना ग़ैर, ग़ैर

[chorus]
हम तो पागल इश्क़ में तेरे
रुतबे ऊँचे, यारा (ओ, यारा)
तेरे सदके दर्ज़े रब के
दे दूँ मैं तुझे यारा


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...