lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu hansika pareek, vivasvan & aditya bisht - tu kahan

Loading...

[hansika pareek “tu kahan” के बोल]

[verse 1]
क्यूँ हर पहर में, हर एक शहर में
ढूँढे तुझे ही मन मेरा
नींदों में ख़ुद से बातें करें ये
ख़्वाब क्यूँ देखे ये तेरा

[refrain]
ये उलझी सी बातें, बेकल सी रातें
तुझको बुलाए, सुनो ना
मेरे मन के साज़ से अपनी आवाज़ में
धुन कुछ नई सी बुनो ना

[chorus]
साँसें यूँ थम गई इस तरह
आँखें क्यूँ नम हुई बेवजह
बस तेरी याद है, तू कहाँ
तू कहाँ, तू कहाँ

[verse 2]
नाम तेरा जो छुआ लब से
सारा जहाँ खिल गया
तेरे सिरहाने कब ना जाने
सारा जहाँ मिल गया
ah~ah, कतरा~कतरा
मेरा हर लम्हा तेरे हवाले हो गया
[chorus]
साँसें यूँ थम गई इस तरह
आँखें भी नम हुई बेवजह
बस तेरी याद है, तू कहाँ
तू कहाँ, तू कहाँ

[outro]
तू कहाँ


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...