
lirik lagu gunda - tu mujhe yaad hai (romanized)
[प्रि~कोरस]
तू मुझे याद है
तू मुझे याद है
तू मुझे याद है
तू मुझे याद है
[कोरस]
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा एक दिन
पैसा जब तक पास है तेरे साथ रहेंगे हर दिन
हाथ न छोड़ेंगे पल भर भी तेरा ही गुण गायेंगे
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा।
[वर्स]
फिर वही रुत आई है
फिर घटाएं छाई हैं
तेरी रातों की करवट
तेरी बातों की हरकत
अब यही जल जाने दे
राख यूँ बन जाने दे
फिर काहे की तेरी नाराज़ी..
[कोरस]
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा एक दिन
पैसा जब तक पास है तेरे साथ रहेंगे हर दिन
हाथ न छोड़ेंगे पल भर भी तेरा ही गुण गायेंगे
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा।
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा एक दिन
पैसा जब तक पास है तेरे साथ रहेंगे हर दिन
हाथ न छोड़ेंगे पल भर भी तेरा ही गुण गायेंगे
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा।
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा एक दिन
पैसा जब तक पास है तेरे साथ रहेंगे हर दिन
हाथ न छोड़ेंगे पल भर भी तेरा ही गुण गायेंगे
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा।
[प्रि~कोरस]
तू मुझे याद है
तू मुझे याद है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu the mission - shelter from the storm (edit)
- lirik lagu s.t.s. (aut) - he sunn
- lirik lagu 呂爵安 (edan lui) - 天天都是愚人節 (fool me)
- lirik lagu guy blackman - let me let you let me down
- lirik lagu ritzly - città di specchi
- lirik lagu shadrow - little old man (2024 remaster)
- lirik lagu 2zdinizz - pra ninguém se esconder
- lirik lagu king parrot - glazed and diseased in defeat
- lirik lagu sarah mcgregor - working for the people
- lirik lagu ghizela rowe - d h lawrence - hyde park at night before the war; clerks