
lirik lagu gunda - agar tum kaho toh (romanized)
[कोरस]
अगर तुम कहो तो घटाओं से कह दूँ
हमें ले चले वो सितारों से आगे..
[पंक्ति 1]
ये मख़मूर आँखें तेरी मुन्तज़िर हैं
ये पूर्णूर चेहरा तेरा जलवागर है
अगर तुम कहो तो इशारों से कह दूँ
हमें ले चलें वो नज़ारों से आगे..
[कोरस]
अगर तुम कहो तो घटाओं से कह दूँ
हमें ले चले वो सितारों से आगे..
[पंक्ति 2]
दुल्हन हसरतों की सजी से खड़ी है
नाशाद हूँ पर मिलन की घड़ी है
अगर तुम कहो तो कहरों से कह दूँ
हमें ले चले वो बहारों से आगे..
[कोरस]
अगर तुम कहो तो घटाओं से कह दूँ
हमें ले चले वो सितारों से आगे..
[पंक्ति 3]
कहीं आ न जाए भँवर में ये कश्ती
कहीं आ न जाए तूफ़ान को मस्ती
अगर तुम कहो तो मैं धारों से कह दूँ
हमें ले चले वो किनारों से आगे..
[कोरस]
अगर तुम कहो तो घटाओं से कह दूँ
हमें ले चले वो सितारों से आगे..
[कोरस]
अगर तुम कहो तो घटाओं से कह दूँ
हमें ले चले वो सितारों से आगे..
[कोरस]
अगर तुम कहो तो घटाओं से कह दूँ
हमें ले चले वो सितारों से आगे..
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu 47tec - perfect
- lirik lagu in trance 95 - in god's heaven
- lirik lagu grandace - lions and tigers
- lirik lagu unbunny - february secret
- lirik lagu alborada flamenca - ole mi tierra
- lirik lagu trippp (ar) - flowers and wine
- lirik lagu zach bryan - memphis; the blues [remix]
- lirik lagu closegood - dirty laundry
- lirik lagu meet your maker - the servant king
- lirik lagu j.b.o. (deu) - ka-fump!