lirik lagu gajendra verma - main aur tu
रातों को सोना नहीं, बातें सुबह तक चलें
क्या हो गया है मुझे? hmm
साथ तो खोना नहीं, मर जाऊँगा मैं भले
प्यार हुआ है मुझे, hey~yeah
कितने ही काम मैं टालता हूँ रोज़
आता हूँ मिलने तुझे
दोस्तों को भी मैं टाँग दूँ
चाहे कहीं भी बुलाए मुझे
इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?
मैं और तू (hmm)
मैं जानूँ ना, जानूँ ना बिना तेरे क्या करूँ
ये बेरंग सी ज़िंदगी है मेरी, रंग बोलो कैसे भरूँ
क्यूँ मानूँ ना, मानूँ ना जियूँ कि मैं या मरूँ?
क्या हो गया है मुझे? ayy, yeah~yeah
कैसे~कैसे अब गुज़ारता हूँ रातें
मैं याद करके तुझे
आ जाए दिल को सुकूँ फ़िर से आज
भर ले बाँहों में मुझे
ओ, इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?
yeah~yeah, मैं और तू
ओ, मैं और तू
hmm, मैं और तू
yeah, yeah, yeah
रातों को सोना नहीं, बातें सुबह तक चलें
क्या हो गया है मुझे? हाँ
ओ, इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?
hey, मैं और तू
hey, मैं और तू
मैं और तू (hey)
yeah~yeah, yeah~yeah
oh, whoa~oh~oh, yeah~yeah
yeah~yeah, hmm, oh~ho
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu connor reid - woah
- lirik lagu emanuel azz - ya no
- lirik lagu russian village boys - sucksess
- lirik lagu enid - something wicked this way comes
- lirik lagu big vamous x skat - zimne serca
- lirik lagu kobe lee - ghost lights
- lirik lagu elias augusto - abba pai
- lirik lagu hdr - time will
- lirik lagu raj (kenya) - bisukuti
- lirik lagu ron tas - nola