
lirik lagu gajendra verma, ravator & swapnil tare - waade
[gajendra verma & ravator “waade” के बोल]
[intro]
ओ, बेलियाँ वे
हाथ मेरा क्यूँ छोड गया है?
[verse]
क्यूँ ये पल ना गुज़रे?
क्यूँ ये दिल तुम पर ही रुके?
क्यूँ ये पल ना गुज़रे?
क्यूँ ये मन तुम बिन ना लगे?
[pre~chorus]
कश्ती किनारों पे ठहरे नहीं
आधे~अधूरे डूबे कहीं
सपनों के चूरे~चूरे वहीं
हो जाए जो, हम रूठे नहीं
टूटे ये दम, दिल टूटे नहीं
तूफ़ानों में भी हाथ छूटें नहीं
[chorus]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी
आसमाँ चुप है, रो रहे सन्नाटे
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
[post~chorus]
ओ, ओ~ओ~ओ
ओ~ओ~ओ, ओ~ओ, ओ
[bridge]
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
ओ, बेलियाँ वे, सूना जहाँ है
साथ मेरे अब तू जो नहीं है
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
[chorus]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी (सारी)
आसमाँ चुप है (ओ), रो रहे सन्नाटे (mm)
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
[post~chorus]
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
[outro]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी
आसमाँ चुप है, रो रहे सन्नाटे
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu la honda 19 - cartouche v1
- lirik lagu китай (kit-i) (rus) - выпускной (graduation)
- lirik lagu numa crew - business is business
- lirik lagu virus syndicate & ace aura - level
- lirik lagu david rovics - the food lines are the front lines now
- lirik lagu brian nasty - teething
- lirik lagu mikeysochristian - 2 man
- lirik lagu bruhitsrodrick - reflection
- lirik lagu the death set - had a bird
- lirik lagu elton john - nina (band version)