lirik lagu fotty seven, bali & enzo - bhai hai
[fotty seven, bali & enzo “bhai hai” के बोल]
[intro: fotty seven & bali]
तेरे भाई का नाम क्या है
bali, enzo beat तो बजा—
डाल के ये छल्ला मुँह में, पूरा दिन मोहल्ला घूमे
साथ जाने बोलता है, रोज इसको टल्ला दूं मैं
क्योंकि मुझे मालूम है ये मिलते ही बोलेगा
कि भाई बंदी दिलवा दे, जैसे दल्ला हूँ मैं
[verse 1: fotty seven & bali]
कितनी बार बोला है, रात को phone मत करियो
रात के तीन बजे बकचोदी के form मत भरियो
एक दिन मेरे भाई, तू मेरा murder करवा देगा
जब भी घर से call आए, please moan मत करियो
aanh, कर रहा है गाली खाने वाले काम
मारते हुए लेके जाऊं समालखा से काले खां
अपना पेट भरने का तुझे मौका तो मिले
भाई party, भाई party, कभी तोहफ़ा भी तो दे
बाते करता breakup वाली मुँह बनाके ये लुगाई वाला
अपनी gang छोड़ के तू भी कहां ही जा रहा
पूरा दिन मेरे घर पड़ा रहता जमाई साला
खून से भी गाढ़ा अपना beer वाला भाईचारा
[chorus: fotty seven]
बातें इसकी सारी हवाई हैं
जैसा भी है, जैसा भी है भोसडीका भाई है
जब भी मुँह खोला इसने माँ ही चुदाई है
जैसा भी है, जैसा भी है भोसडीका भाई है
जितनी पी उससे ज्यादा गिराई है
जैसा भी है, जैसा भी है भोसडीक भाई है
इसके खिलाफ मैंने देनी गवाही है
जैसा भी है
भाई है
[verse 2: bali & fotty seven]
अबे ऐसा कैसे बोल रहा है, मेरा भाई नहीं है (साले)
तेरी ऐसी कौनसी बात है जो छुपाई नहीं है
याद कर, massage लेने गया तू
spa वाली दीदी भी शर्मा रही थी, massage तो कराई नहीं है
बात~बात पे बाप बोले, लिया गोदी है?
bring your backchodi, भाई byob है
हँस हँस के joke पे मेरे लाल हो गया था
याद कर तुझे thailand में प्यार हो गया था
(ये मरवाएगा बहनचोद) भाई वो लड़की नहीं लड़का था
हवा चली, दिखा कुंडी वाला दरवाजा
पीछा किया मैंने
देखा लड़कों वाले stall में सुसू करने गए, उनका नलका था
तेरे अलावा भाई सब फीका है (सब कुछ)
सब कुछ तेरे से तो सीखा है (तू ही है)
तेरे लिए भाई मैं तो बंदी छोड़ दूं
बस तू वो नहीं दे सकता, वैसे उसका भी तरीका है
[chorus: fotty seven]
बातें इसकी सारी हवाई हैं
जैसा भी है, जैसा भी है भोसडीका भाई है
जब भी मुँह खोला इसने माँ ही चुदाई है
जैसा भी है, जैसा भी है भोसडीका भाई है
जितनी पी उससे ज्यादा गिराई है
जैसा भी है, जैसा भी है भोसडीक भाई है
इसके खिलाफ मैंने देनी गवाही है
जैसा भी है
भाई है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu og buda - 140624 buda+ special
- lirik lagu stas azarenko - я би сам хотів (i would like to)
- lirik lagu rokas - cattiva
- lirik lagu michael somadina james - otu isi eme
- lirik lagu allen tate - cph
- lirik lagu timothy b. schmit - carry on
- lirik lagu тёплая трасса (warm route) - города (cities)
- lirik lagu kontrovasi - keys
- lirik lagu jackson browne - intro - these days
- lirik lagu lil x21 - lonely hearts