lirik lagu farhan khan & mr. doss - aankhon ne maara
[farhan khan & mr. doss “aankhon ne maara” के बोल]
[verse 1]
मैं हर जगह पे तेरे पीछे, तेरा साया हूँ
चेहरे को देख तेरे अपने गम भुलाने आया हूं
सब कहते तुझे छू के हवा कर देती दीवाना
तेरी जिस्म की महकती खुशबू को चुराने आया हूँ
तू सुन रही है क्या मेरी अनकही हुई बातें?
काश होते ऐसे शब्द जिसे हम तुझे बता दें
तारें भी हैं सर झुकाते तेरी चांदनी के आगे
फूलों में आ जाती ताजगी जब भी तू मुस्कुरा दे
तुझे खबर नई कितनी हसीन है तू
नूर~ए~नज़र नज़र न लगे आफरीन है तू
जो मुझे सुनते मेरी लिखने की तारीफ करें
पर लिखना भूल जाता है जब मेरे करीब है तू
संभालु कैसे खुद को भला मुझे तू बता दे
जिसमें हो तुझसे ज़्यादा नशा जाम वो पिला दे
तेरी गली में चलते आशिक अपने सर झुका के
और जिस गली में ना हो जिक्र तेरा वो बता डे
[chorus]
मुझे तेरी आँखों ने मारा है
दिल मेरा हारा हुआ है
चुप जाते जा के कहीं चल
दुश्मन ज़माना हुआ है
आँखों ने मारा हुआ है
दिल मेरा हारा हुआ है
चुप जाते जा के कहीं चल
दुश्मन ज़माना हुआ है (है)
[verse 2]
तू मौजा है, खुदा का नूर है तू
ये मेरा दिल है तेरा घर वहा महफ़ूज़ है तू
अगर में झूठ कहु देखु न किसी को तेरे सिवा
पर हर जगह तेरा चेहरा तो क्या करूं मजबूर में
तू दूर रह के पास पर तू दूर कर ये फासले
चूर हो के यादों में तेरे हम तन्हा जागते
जिस्म से तेरे लिपटा रहु बस हमेशा काश में
लकीरें तुझ तक न जाती वो मिटा रहा हूँ हाथ से
तू जुस्ताजू है, दिल की मुराद है तू ख्वाहिश है
कब तक ले के बढ़ता मोहब्बत की आज़माइशें?
ये कहते “मोहब्बत ना ढूंढ, ये करते नहीं फ़ायदे”
हम लुट चुके अब तेरे आगे कुछ भी ना दिखाये दे
ऐ जालिम, कभी तो मुझे प्यार की निगाह से देख
क़सम ख़ुदा की तुझ पर ज़िन्दगी लुटा देंगे
ग़मों की शाम होगी तो तुझे हसा देंगे
हम गम तेरे चुरा लेंगे
[chorus]
मुझे तेरी आँखों ने मारा है
दिल मेरा हारा हुआ है
चुप जाते जा के कहीं चल
दुश्मन ज़माना हुआ है
आँखों ने मारा हुआ है
दिल मेरा हारा हुआ है
चुप जाते जा के कहीं चल
दुश्मन ज़माना हुआ है (है)
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu trassh vampire - i don't want you
- lirik lagu jwupe zero - darkest
- lirik lagu somaya & vjdamusicman - you're (not) the one
- lirik lagu cripvc - playboi carti sky remix
- lirik lagu noreh - dieta
- lirik lagu big smoke mafia & lezan - fackel
- lirik lagu al treble - 7 bahasa kebencian
- lirik lagu alison's fantasy - raquel featuring tilly toez
- lirik lagu sliime - 3am in whitechapel
- lirik lagu eichlers - things u c in me (acoustic)