lirik lagu farhan khan & karan kanchan - tailor made (red bull 64 bars)
जो तुमने पुकारा तो आया ख़ानसाब को वापस
अब सबकुछ मैं करूँ भंग
है खेल में माँग तो भरूँ रंग
जब निकलूँ घोड़ा करूँ चने कम
मैंने सीखा है beat पे दंगे करना
sarkar से आते जब election
मैं मारके भी क़बर से डालूँ गाने
ऐसा vision है ऐसा है direction
इनको गाने बनाने तो आ गए पर
पता नहीं आगे का
सब खो देना नुस्ख़ा है पाने का
साले तू क्या अब मेरा बिगाड़ेगा
मुझपे नज़र रखके पीर मेरा baale shah
जब लिखने पे आया तो गुस्सा
मुँह फाड़ेगा
बात नहीं है punches की तू बस है छांटे का
समझा क्या?
अब सुन
इज़्ज़त मैं देता हूँ आगे से
क्योंकि बर्दाश्त नहीं होती है बदतमीज़ी
मैंने label पे जाकर है रद्दी बेची
मेरी maa मुझसे हँसके है ख़र्चे लेती
मेरा बाप बोले शाबाश
2 गुना दूँ काम तेरे पचास
spit करूँ मुँह ख़राब तेरा छपाक
पूरा scene देखूँ बैठ के फिर rassaz
uhh
hindustan का मैं चेहरा कहते urdu rap का
मेरा कफ़न तिरंगा है देश का
जिसके दिल में मोहब्बत वो देवता
मेरा role model है ambedkar
mira road mumbai मेरे chest पर
64 bars मेरा breakfast
rapper बनेगा रख के नहीं drake cut
डालूँ पेचकस करूँ nut tight
लिखूँ पन्नों पे जो मेरा मन चाहे
मैंने album डाली प्यार मोहब्बत वाली
पर गुस्ताख़ी तो लाला मैं bantai
नया favourite artist shikniwal
एक कंधे पे बंदूक
और दूसरे पे गमछा है
मेरी थाली में सबके निवाले
हम भाइयों से पूछे नहीं
धर्म और रंग क्या है
मेरी मिट्टी में ख़ून है सभी का
मेरी मशूक़ का नाम है कविता
मेरी क़लम बेख़ौफ़ industry के नकली ख़ुदाओं से
ख़ौफ़ बस एक ali का
सब कहते थे music करा देगा ख़ुदा से दूर, न छोड़ेगा कहीं का
अब music से पैसे कमा के
maa baap को लेकर जा रहा हूँ मैं madina
तेरी मेरी कहानी में फ़र्क है
दोस्त तू flex करे हाथों की घड़ी का
मैं हाथों से लिखकर करा
रहा बहनों की शादी ये मेरे लिए बड़ी बात
सबसे ऊपर मेरे लिए बलिदान
उससे ऊपर फिर आता है savidhan
ख़ुदा एक पर उसके हैं सभी नाम
कभी allah कहूँ कभी hari ram
और ऊँचो हुआ नहीं किसी की ख़ुशामद
या कंधे दबा के
जो साथ वो भाई
पसंद नहीं हवा~बाज़ी
listener घुमाता नहीं पंखे बनाके
रोशन है करना बस घर को नहीं
पूरे मोहल्ले को अपने
और बिजली नहीं आती इलाके में
बस खाली खंबे लगाके
up से हैं, तेरा budday बना दें
जो गर्मी दिखाए तो मत्था पिला दें
album में किसी भी rapper का feature नहीं फिर भी रख दी मैंने charts पे
वैसे कोरे तो काफ़ी थे काग़ज़
alif laila फिर भी लिख दी इतिहास पे
तू लिबास देख, सब कुछ tailor made
मतलब रखता हूँ सब कुछ मैं नाप के
ख़ाली mic की ही इतनी औक़ात
मुँह लग के भी आगे खड़ा ख़ानसाब के
ख़ानसाब
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu jay mccarrol - born a criminal
- lirik lagu argo (victor scott) - street sweeper
- lirik lagu ponton - street
- lirik lagu wee joe - shape of you
- lirik lagu home front (can) - young offender
- lirik lagu undagroundmane - anxious
- lirik lagu kenny costoya - soy peleón / muerte yo le doy
- lirik lagu chrome44 - ghost in the machine
- lirik lagu dyanko & ben1tez - portofino
- lirik lagu domino (ita) - tora tora tora (mix 2.0)