lirik lagu farhan khan & deetocx - jawab de
[farhan khan & deetocx “jawab de” के बोल]
[verse 1]
वो तुझे छूता है कैसे?
जैसे मैं छूता था वैसे?
क्या उसके भी सीने पे सोती हो?
ज़ुल्फ़ें हटाता है चेहरे से तेरे?
खुश होता है तेरे क्या हंसने पे?
रोता है क्या तेरे रोने से पहले?
क्या उससे भी करती हो बातें फुज़ूल की रातों को सोने से पहले?
क्या उसको भी गले लगाती हो वैसे जैसे तुम लगाती थी मुझको?
क्या उसकी भी आँखों से आँखें मिलाने पे नज़र तुम आती हो खुदको?
क्या चूमता है तेरे माथे को?
क्या चूमता है तेरे हाथों को?
क्या वो भी समझता है तुझको?
क्या पढ़ लेता है वो भी हाँ तेरी आँखों को?
क्या उसने भी पढ़ी नमाज़ शुक्राने की तेरी मिल जाने के बाद?
क्या उसने भी देखी है जन्नत तेरे बे~पर्दा हो जाने के बाद?
क्या वो भी बताता है कितना वो चाहता है तेरे सो जाने के बाद?
क्या वो भी करेगा वफ़ा छह महीने तेरे दूर जाने के बाद?
क्या उसको भी सपने दिखाती हो जैसे दिखाती थी मुझको जगा के?
क्या वो भी बहाने से करता है फ़ोन बस सुनने के लिए आवाज़ें?
क्या वो भी मोहब्बत में तेरी, कर देता सारी ये दुनिया क़ज़ा है?
ना मुझको ज़रूरत अब तेरी, जो पूछा है बस उतनी बातें बता दे
[chorus]
मेरे बस इतने सवाल हैं
मेरे बस इतने सवाल हैं
मुझको बस इतना जवाब दे
मुझको बस इतना जवाब दे
मेरे बस इतने सवाल हैं
मेरे बस इतने सवाल हैं
मुझको बस इतना जवाब दे
मुझको बस इतना जवाब दे
[verse 2]
क्या उसके भी दिल से तुम खेलोगी?
क्या वो भी ऐसे ही रातों को तड़पेगा?
मैं तो हूँ शायर बता देता बातें
पर कमबख़्त वो कैसे संभलेगा?
क्या उसका भी खाने का मन नहीं होगा?
और बंद होगा दरवाज़ा कमरे का?
क्या वो भी छुपा लेगा खुदको?
अँधेरे में रातों को करवटें बदलेगा?
जब आँसू हलक तक सुखा देगा
ख़ुदा फ़लक को ज़मीन तक झुका देगा
बरसेगा पानी पर क्या वो भी पानी से ज़्यादा मोहब्बत को पाने को तरसेगा?
क्या उसको भी मुर्दा बना दोगी?
क्या उसका भी दिल नहीं धड़केगा?
क्या घर की दीवारों को क़बर बना लेगा?
कफ़न बना लेगा पर्दे का?
क्या उसको भी दोज़ख में डालोगी दो पल के लिए बस जन्नत दिखा के?
वो ख़ुदा फ़रेबी क्या दर्द ही दोगी बदले सवाब के?
क्या वो भी समझ जाएगा कि मोहब्बत रहमत नहीं, एक अज़ाब है?
ना मुझको ज़रूरत अब तेरी, जो पूछा है बस उतनी बातें बता दे
[chorus]
मेरे बस इतने सवाल हैं
अब मेरे तो सपने सवाल हैं
मुझको बस इतना जवाब दे
मुझको बस इतना जवाब दे
मेरे बस इतने सवाल हैं
मेरे बस इतने सवाल हैं
मुझको बस इतना जवाब दे
मुझको बस इतना जवाब दे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu twilightshawty - nu moon
- lirik lagu logan johnston - mistakes
- lirik lagu 林家謙 (terence lam) - 重陽 (chung yeung) (l*underground live)
- lirik lagu chloe ward - dancing through the flames
- lirik lagu мезамер (miezamier) - настройся (tune in)
- lirik lagu loser64 - watch me bleed (negative xp cover)
- lirik lagu skyzzy - le magicien
- lirik lagu torey d'shaun & hulvey - repent
- lirik lagu ebaktor - zatyanis
- lirik lagu wiley beckett - nynynfy