lirik lagu emiway bantai - tu tera dekh
[emiway bantai “tu tera dekh” के बोल]
[intro]
तू तेरा देख, मेरा एकदम कड़क (ann)
तू तेरा देख, हाँ, “कौन, क्या सोचेगा?” अब हटाना
तेरा देख, आता नहीं खोटा प्यार जताना
तेरा देख, कितना भी कर, खामियाँ निकालेंगे
ये दुनिया ही ऐसी है, बंटाए, तू अपना देख
[chorus]
तू तेरा देख, वक्त नहीं करता किसीका wait
कौन है आगे? कौन है पीछे?
तेरे मेहनत के नतीजे ले जाएँगे, बेटा, जहाँ पे आज जाना चाहता तू
कौन, कितना पाया~खोया? tension काय को लूँ?
[verse 1]
“किसे, क्या मिला तुझसे ज़्यादा?” देखना बंद कर
तुझे जो मिलेगा, होगा वो चीज़ सबसे हटकर
जो भी मज़ा आता करने में, कर, लगे रह डटकर
i’m the best, बेटा, हक़ से, मेरा कोई नहीं टक्कर
हाँ, confident रह जैसा मेरे में है
जो तेरे में नहीं है, वो बात भी मेरे में है
ये घमंड नहीं, simple~सा fact है
जो भी जीता हूँ, मैं बोल डालता rap में
बाकी गर्दी में चल रेले, अपुन निकलते gap में
मैं भी हिस्सा बनाया, इस चीज को लाया मैं map में
कितना कुछ दिया मुझे hip~hop और rap ने
जिनका ख़ुद का कुछ नहीं है, वो लोग लगेले ढापने
[chorus]
तू तेरा देख, वक्त नहीं करता किसीका wait
कौन है आगे? कौन है पीछे?
तेरे मेहनत के नतीजे ले जाएँगे, बेटा, जहाँ पे आज जाना चाहता तू
कौन, कितना पाया~खोया? tension काय को लूँ?
तेरा देख, वक्त नहीं करता किसीका wait
कौन है आगे? कौन है पीछे?
तेरे मेहनत के नतीजे ले जाएँगे, बेटा, जहाँ पे आज जाना चाहता तू
कौन, कितना पाया~खोया? tension काय को लूँ?
[verse 2]
हाँ, इनको बोलने दे, तुझे judge करने वाले ये लोग कौन हैं, बे?
काफ़ी देने आते राय, लेकिन मैं ना abhishek
करता हाथ जल्दी किसी से, हाँ, वैसा अपना zone है, बे
कमज़ोर समझते हैं लोग यहाँ रोने पे
कठोर बना दिल, फर्क़ नहीं किसे खोने में
मैं कोने में पड़ा था, समय नहीं बिताया रोने में
बस कोने में बताना था आज very well known हूँ मैं (very well known)
अपने जैसा कोई कर रहा है क्या?
बिना सहारा चलने, छोटे, डर रहा है क्या? (डर रहा है क्या?)
शुक्र कर, जो भी है तेरे पास, लाला
रस्ते पे भूखा~नंगा मर रहा है क्या?
[chorus]
तू तेरा देख, वक्त नहीं करता किसीका wait
कौन है आगे? कौन है पीछे?
तेरे मेहनत के नतीजे ले जाएँगे, बेटा, जहाँ पे आज जाना चाहता तू
कौन, कितना पाया~खोया? tension काय को लूँ?
तेरा देख, वक्त नहीं करता किसीका wait
कौन है आगे? कौन है पीछे?
तेरे मेहनत के नतीजे ले जाएँगे, बेटा, जहाँ पे आज जाना चाहता तू
कौन, कितना पाया~खोया? tension काय को लूँ?
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lazer dim 700 - a hide
- lirik lagu sweet joey vermouth - disco ball from heaven
- lirik lagu raywayy - regelbok
- lirik lagu 16bener - guilde
- lirik lagu liam starica - went silent (feat. ga)
- lirik lagu the motans & deliric - bucurești
- lirik lagu elosin - elixir
- lirik lagu rəşid behbudov - любимые глаза (lyubimie qlaza)
- lirik lagu good morning productions - love is a feeling
- lirik lagu austic - starry cheer