lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu emiway bantai - machayenge 3

Loading...

[intro]
what is up?
what is up?
क्या बोलते है सब लोग?
क्या चालू है?
emiway bantai
मालूम है ना?
machayenge 3
(haha) यहां पे अभी कुछ नही है free क्या
(haha) मचाओ
तयार है की नही public?

[chorus]
simple गाने बनाके अब सबके मुंह पे रट्टा देंगे
तेरे मेरे बीच मै कोई आएगा नही हटा देंगे
भाऊ खाले जितना चाहिए फिर भी तेको पटा लेंगे
दिल तेरे पास heart beat बटा लेंगे
सच्चे लवज अपने बाकी तेको फसा देंगे
कोई भी तंग करेगा तेको shot देके ठसा देंगे
चेहरे पे हसी ला वरना अपन तेको हसा देंगे
२०२१ है किस देके मचादेंगे
(machayenge)

[verse 1]
जब से तेरे साथ तबसे मेरा सबकुछ एक नंबर
तेरे लिए जगह reserve दिल खोल के देख अंदर
fake बनकर रहने बोले अपने बसका नही
तेरे दिल तक पोंछने को मिलरा रास्ता नहीं
अपुन भी हस्ता नही पर यहां पर पिघल गयेले
अपन दोनों chillax मै बाकी सब लोग जल गयेले
अपन तो निकल गयेले
सब गाने चल गयेले
रात अभी बाकी है सूरज तो ढलने दे (haha)
तेरे साथ हू तो पार्टी सुबह शाम (सुबह शाम)
तेरे साथ हू तो feel करु strong (fatte strong)
तेरे से जब पहली बारी मिला ऐसा लगा मुझे की i know you since very long (haha)
trippin’ on you तू फट्टी trip है (trip है)
पता नही कोनसा खेलरेली trick है
बाकियों को बीच मै अलग से आके देख के
तेरे बारे सोच के कितने गाने है लिखके
[chorus]
simple गाने बनाके अब सबके मुंह पे रट्टा देंगे
तेरे मेरे बीच मै कोई आएगा नही हटा देंगे
भाऊ खाले जितना चाहिए फिर भी तेको पटा लेंगे
दिल तेरे पास heart beat बटा लेंगे
सच्चे लवज अपने बाकी तेको फसा देंगे
कोई भी तंग करेगा तेको shot देके ठसा देंगे
चेहरे पे हसी ला वरना अपन तेको हसा देंगे
२०२१ है किस देके मचादेंगे

[verse 2]
haha boht hard
boht hard है तू
मेरे दिल का जुगाड है तू
तेरे बिना मजा नही है तुझे कैसे जाने दू
पास रहती है तो ऐसा feel आता देते रहूं ढील
बोले मेरे instagram के रील भर डालू तेरे साथ मै ज़माना क्या सोचेगा देखा जाएगा बाद मै
सबको यहां मालूम है बंटाई को नही लगता नाद मै तो तू है मेरे साथ मै
क्या सब गया भाड़ मै
अब मै हु नवाब yeah (rich life)
safe रखू जैसे तू है करीना
मुराद तेरी पूरी करु तो मेरी सफीना
vibe नही आरेला कही पे भी तेरे बिना
सुधरा सिर्फ तेरे लिए पहले था कमीना (आई शपत)
वैसे तू boht रावज है
खोएला हु खयालों मै पब्लिक बोलरेली क्या हुआ इससे?
सिर्फ तू चाहिए और ये समंदर
बाकी के लोग कमती होजाओ चलो बेटा जाओ यहां से
[chorus]
simple गाने बनाके अब सबके मुंह पे रट्टा देंगे
तेरे मेरे बीच मै कोई आएगा नही हटा देंगे
भाऊ खाले जितना चाहिए फिर भी तेको पटा लेंगे
दिल तेरे पास heart beat बटा लेंगे
सच्चे लवज अपने बाकी तेको फसा देंगे
कोई भी तंग करेगा तेको shot देके ठसा देंगे
चेहरे पे हसी ला वरना अपन तेको हसा देंगे
२०२१ है किस देके मचादेंगे
(machayenge)


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...