lirik lagu emiway bantai - firse machayenge
[intro]
एक नंबर, मचाएंगे
[hook]
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी-डैडी को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ
[beat]
[verse 1]
तू तो रापचिक है
situation बड़ी drastic है
तेरा smile बहुत hard
बाकी सबकी plastic है
दूर खड़ी अच्छी नहीं लग रही
तू मेरे पास ठीक है
हाथ से खाता था
तेरे लिए खा रहा chopsticks से
optic से अलग-अलग चस्मा लिया
घर पहुंचा तो mom stick से मारी, मुझे सदमा दिया
बोली कि तू प्यार में नहीं पड़ना
लेकिन मै पड़ने लगा था
तेरी चाल, सब कमाल, अप्सरा यह razor गाल
सब बवाल हो जायेगा, मेरे साथ रह कर देख
तुझे कोई न मिलेगा पूरे रास्ते में एक
बंदा मेरे जैसा
रह रहा कैसा? जैसा तेरे को चाहिए
तू भी अपने पे फ़िदा तो
एक नंबर सही है
[hook]
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी-डैडी को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ
[beat]
[verse 2]
नज़र नहीं हट रेली मेरी, तेरे पे फसेली
तू दिमाग में छपेली
क्योंकि पटेली नहीं करती, baby औरो की तरह
मेरा आज, अभी, अब और tomorrow भी तेरा
तेरे सामने मै सीधा, बाकि बंदा मै टेढ़ा
सब कहते बनना मत येड़ा
मेरे को तो खाने का पेड़ा
तेरा जो मेरा, मेरा जो तेरा
उजाला भर डाला तूने तो, अन्धेराइच नहीं है!
बासमती टुकड़ा नहीं बे, लम्बा rice चाहिए
अपना life सही है, सबका life सही है
जिंदगी को सही तौर पे जीने वाला चाहिए
जो भी बात बोला मैंने, सब बात सही है
छोड़ दूंगा तेरे को ऐसा कोई shot नहीं है
[hook]
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी-डैडी को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ
[beat]
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu zico e zeca - noite azul
- lirik lagu e123 - das gute leben
- lirik lagu tazzinashell - back on tinder
- lirik lagu sammy walker - the street above lake erie
- lirik lagu joan as police woman - spread
- lirik lagu trio do campo - fazenda da saudade
- lirik lagu magdallan - dome of the rock
- lirik lagu andris ērglis - tik daudz ir bijis
- lirik lagu bambara - death croons
- lirik lagu nate good - r.!.p