lirik lagu dream note - tere janey ke baad
Loading...
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
सूखी सी लगे बरसात
हवाओं ने भी छोड़ा मेरा साथ
मौसम बदल गए
जाने किधर गए
तेरे जाने के बाद
तारे भी नज़र आते नहीं
और चाँद से नहीं होती मेरी बात
सारे ख़फ़ा हो गए
जाने कहाँ खो गए
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
अधूरा हूँ मैं मेरे कल में आज
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu eden & ryan hemsworth - tangled*
- lirik lagu lord prince & devilgreen - fly
- lirik lagu datin - wake up!
- lirik lagu angel mane - cant b me
- lirik lagu δπθ (dpth) - αφήνοντας την μέρα (afhnontas thn mera)
- lirik lagu karla grunewaldt - ahora es tiempo
- lirik lagu prinsamandagie - setengah nyawa
- lirik lagu young bb young - neshto po taka
- lirik lagu money boy - versext
- lirik lagu amity - dreamchaser