
lirik lagu dizlaw - khoya sitara (romanized)
Loading...
[verse 1]
क्या हो तुम, वो जो आती हो मेरे ख़यालों में
क्या हो तुम, वही बताओ ना
क्यों ढूंढूं मैं तुम्हें हर घड़ी
ये जान के भी, हो तुम जो हो लापता
[hook]
क्या हो तुम —
खोया सितारा
जिसे ढूंढता हूँ मैं इन बादलों में
और न मैं सोया
बस हूँ खोया
तेरे मिल जाने के इन ख़्वाबों में
[verse 2]
तुमको देखूं ना तो लगता है मैं खाली किताब हूँ
इन कोरे कागज़ों को सजाओ ना
लफ़्ज़ कम पड़े हैं तारीफ़ों की बातें तुम में इतनी यूँ
जो डर लगे मुझे तुम जाओगी अब मुझसे इतनी दूर
अब जो मैं सोचूं
खुद से पूछूं
तो लगे तुम्हारे आते ही हसीं आसमां
मैं खुल के बोलूं, ना सोचूं इक पल
मिला मुझे जो खोया था आवारा
[hook]
हाँ, हो तुम खोया सितारा
जिसे ढूंढता था मैं इन बादलों में
और न मैं सोया, बस था खोया
तेरे मिल जाने के इन ख़्वाबों में
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu externalities - in all unlikelihood
- lirik lagu groza (tur) - beyaban
- lirik lagu boris novković - moj grad bez ljudi
- lirik lagu machinatx - findaway
- lirik lagu syntheqq - мдса
- lirik lagu 鈴木雅之 (masayuki suzuki) - dry・dry
- lirik lagu shaardool shorya & samrat sarkar - mere sukh bhi tere ne
- lirik lagu benab - la danse des jaloux
- lirik lagu skaldowie - pachnie chlebem
- lirik lagu imroyaltee - chit chat