
lirik lagu dizlaw - jaani (romanized)
Loading...
[hook]
जानी जो जाओगी
कब आओगी यहाँ
कितना सताओगी
बता भी दो ज़रा
शामें सजाओगी
या ठहरोगी वहाँ
मिलने ना आई तो
मैं आउं उधर सुबह
[verse 1]
वक़्त है गुज़र रहा
नज़र में तुम ना आए
आँखे ढूंढे तेरे निशान
पूछूँ पता तेरे घर का मैं ओ~जानी
सीधे मुँह बोले कौन यहाँ
आयी जानेमन ठहरो तुम ज़रा
आओ चुपके से कोई देख ले ना यहाँ
हूँ मैं यहीं पर ज़रा ढूँढो यहाँ वहाँ
जल्दी निकलना है सुबह
[hook]
जानी जो आई हो
तो ठहरो ना यहाँ
जाने की ज़िद्द को तुम
भागा भी दो ज़रा
शामें सजाती हो
तुम तारों के बिना
अब जो तुम आई हो
तो देखे संग सुबह
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu n1kiplugg - freestyle #1
- lirik lagu alex spencer (uk) - where do we go from here?
- lirik lagu sofian medjmedj - nasty
- lirik lagu rodrigo guadiana - inmerso
- lirik lagu yibi - heads will roll x give it to me
- lirik lagu witsrip - field day
- lirik lagu ghizela rowe - two lovers
- lirik lagu romgor - культура r (r culture)
- lirik lagu skiimo_fnd - une compteuse et des trichomes pt. 1
- lirik lagu yo gabba gabba! - my family