
lirik lagu dizlaw - andhbhakt
[dizlaw “andhbhakt” के बोल]
[chorus]
अब दिल मेरा डरता ही नहीं (डरता ही नहीं)
क्योंकि किसी पे ये लगता ही नहीं (लगता ही नहीं)
तेरा मेरे प्रति प्यार देखके (देखके)
इश्क़ मुझसे अब होता ही नहीं (होता ही नहीं)
झूठी बातें दिल करता ही नहीं (करता ही नहीं)
हुस्न पे अब मरता ही नहीं (मरता ही नहीं)
खड्डे हैं तेरे चेहरे पे सुंदर (सुंदर, सुंदर)
दिल का तो कोई दिखता ही नहीं (दिखता ही नहीं, माहिया)
[verse 1]
आँखें मेरी धोखा खाके
सिर्फ तुझको ही क्यों ताड़े
हुस्न पे तेरे हम हो गए पागल
जो कुछ और देख नहीं पा रहे
तू दिनदहाड़े हमें घायल करके
तेरे पीछे भागे हम अपाहिज बनके
दिखे ना तू फिर भी तेरे अंधभक्त हैं
दिल मैं सँभालूँ जो तू थोड़ा हँस दे
हँस दे देखके मेरी ओर
(तेरा झूठा इश्क़ लग गया)
[chorus]
अब दिल मेरा डरता ही नहीं (डरता ही नहीं)
क्योंकि किसी पे ये लगता ही नहीं (लगता ही नहीं)
तेरा मेरे प्रति प्यार देखके (देखके)
इश्क़ मुझसे अब होता ही नहीं (होता ही नहीं)
झूठी बातें दिल करता ही नहीं (करता ही नहीं)
हुस्न पे अब मरता ही नहीं (मरता ही नहीं)
खड्डे हैं तेरे चेहरे पे सुंदर (सुंदर, सुंदर)
दिल का तो कोई दिखता ही नहीं (दिखता ही नहीं, माहिया)
[verse 2]
हो गए हम भी एक जान
बीते कुछ कई साल
हुस्न की खोज में जी
मिल गया प्यार बेहाल
वो मेरी बस नहीं थी
बस में थे उसके कई और
जानके जो दिल है टूटा
जुड़के भी टूटा है कई बार
[non~lyrical vocals]
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu eyeblind - cassie
- lirik lagu abangsapau - wow.
- lirik lagu goose (band) - madalena
- lirik lagu the barleycorn - broad black brimmer
- lirik lagu alto retrato - influências externas
- lirik lagu нежилец с полежаевской (nezhilets s polezhaevskoy) - sum mo
- lirik lagu gomi - enlightened *:・゚✧*:・゚✧ 悟りを開いた気分だ
- lirik lagu flour town - cockroach
- lirik lagu yuli & sensei bueno - bed-stuy
- lirik lagu fckedupgeek - hitting a gainer off of main st. bridge