lirik lagu divya kumar - gehra halka
Loading...
गहरा हल्का जुनूँ सा है इन दिनों
रग रग में तू लहू सा है इन दिनों
आँसू मुसाफ़िर हुवे हैं तेरे लिए
आँखों में हाज़िर हुवे हैं तेरे लिए
मेरा रोना, मेरा हँसना
मेरा जीना, मेरा मरना
मेरा होना तेरे लिए
मेरा रुकना, मेरा चलना
मेरा बुझना, मेरा जलना
मेरा होना तेरे लिए
गहरा हल्का जुनूँ सा है इन दिनों
रग रग में तू लहू सा है इन दिनों
कभी आके सिरहाने मेरे
थोड़े से सपने जला दे
कई जन्मों से जागता हूँ
दो चार पल तू सुला दे
मेरा रोना, मेरा हँसना…
मेरे सजदे ये कह रहे हैं
मिलता है सबकुछ दुआ से
तू माँगे से ना मिला तो
मैं छीन लूँगा ख़ुदा सा
गहरा हल्का जुनूँ सा…
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu green hypnotic - coastar (intro)
- lirik lagu eliza gilkyson - bearing witness by eliza gilkyson
- lirik lagu andre desaint - grime
- lirik lagu steve earle - baby baby baby (baby)
- lirik lagu sy ari da kid - under the sun
- lirik lagu anıl piyancı & emrah karakuyu - düşman uyumaz
- lirik lagu boot camp clik - bk all day
- lirik lagu velvet (sweden) - the queen (remix)
- lirik lagu big pokey - don't play
- lirik lagu ghost & writer - fraud (acretongue remix)