lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu dhvani bhanushali - laila (from "notebook")

Loading...

मेरे सर पे होगी धुन तेरी
तेरे सर पे मेरा फतूर होगा
मुझे तुमपे नाज़ है जितना
तुम्हे मुझ पे उतना गरुर होगा

मैं लैला की तरह
तु मजनू सा मशहूर होगा
देखना ये एक दिन जरूर होगा
देखना ये एक दिन जरूर होगा
देखना ये एक दिन जरूर होगा

चांदनी से धूप तक
वहीं पे बिखरेंगे
जिस जगह मिलेंगे हम ये देखना
आसमां भी टूटेगा
ज़मीन भी पिघलेगी
जिस जगह मिलेंगे हम ये देखना

बेचेनियों का समा रहेगा
होगा ये भी देखना
दर्द में ये जहां रहेगा
होगा ये भी देखना
होगा यही होगा
थोड़ा थोड़ा तेरा होगा
थोड़ा थोड़ा मेरा कसूर होगा

मैं लैला की तरह
तु मजनू सा मशहूर होगा
देखना ये एक दिन जरूर होगा
देखना ये एक दिन जरूर होगा
देखना ये एक दिन जरूर होगा


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...