lirik lagu dhvani bhanushali & nikhil d'souza - vaaste
[intro: nikhil d’souza]
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमां भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
बदले में मैं तेरे
जो खुदा खुद भी दे जन्नते
सच कहूँ, छोड़ दूँ
[chorus: dhvani bh-n-shali]
तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ
तुमसे खुद को मैं पहचानूँ
तुमको बस मैं अपना मानूँ, माहिया
तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ
तुमसे खुद को मैं पहचानूँ
तुमको बस मैं अपना मानूँ, माहिया
[post-chorus: dhvani bh-n-shali]
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमां भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
[instrumental break]
[verse 1: dhvani bh-n-shali & nikhil d’souza]
तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश नही है बाकी दिल में
कदम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ, तुझी से जाऊँ मिल मैं
तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश नही है बाकी दिल में
कदम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ, तुझी से जाऊँ मिल मैं
तेरे लिए मेरा सफ़र
तेरे बिना मैं जाऊँ किधर?
[chorus: dhvani bh-n-shali]
तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ
तुमसे खुद को मैं पहचानूँ
तुमको बस मैं अपना मानूँ, माहिया
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमां भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
[bridge: nikhil d’souza]
बदले में मैं तेरे
जो खुदा खुद भी दे जन्नते
सच कहूँ, छोड़ दूँ
[hook: dhvani bh-n-shali]
तू ही है सवेरा मेरा
तू ही किनारा मेरा
तू ही है दरिया मेरा
खुदा का ज़रिया मेरा
तुझी से होता शुरू, ये मेरा कारवाँ
तुझी पे जाके ख़तम, ये मेरा सारा जहाँ
[outro: dhvani bh-n-shali & nikhil d’souza]
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमां भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu jas (singer/songwriter) - tightrope in a fire
- lirik lagu agxsh - colta
- lirik lagu retch & gu mitch - 76-8
- lirik lagu jimmy v - comin 4 ya
- lirik lagu west side highway - on deaf ears
- lirik lagu risky - gourmand
- lirik lagu джамал (jahmal tgk) - баюшки (bayushki)
- lirik lagu brownboi maj - lost
- lirik lagu fkn prfct - who are you v1
- lirik lagu pvshkin - szczęśliwy