lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu dhanda nyoliwala - tension

Loading...

[intro]
it’s gureet

[verse 1]
न्यू ना सोचलिए न्यूए फिरां मुँह ठाए
जड़े जावां भीड़ जुड़े उड़े दाई~बाई
ego down मेरा रुतबा है so high
चुप रहवाँ म्हारे काम देवे reply
म्हारी जगह ले नहीं सकदा है और कोए
बिना म्हारे army ज्यू बिन gurkha है
लागू करदो school’an में रे rap मेरा
सुनो बालकां पे जन~गन ज्यू tagore का है
कौम मेरी सीने तलवार खाने आलिआं में
candle’an की जगह हथियार ठाणे आलिआं में
जंग के मैदानां में खून की रे होली खेलां
इतना बारूद भरा म्हारी सैंतालियाँ में

[verse 2]
असले लाहोरी, मेरी दारु पहले तोड़ की है
समझ नहीं आनी तेरे, बात नए दौर की है
मांदा नि लायक मैं मेरी दुश्मनी के
रे कल जाके हाथ तू मिलाके आया जिनते

[chorus]
tension जुती की नोक पे, राखा हाँ पहले दिन ते
tension जुती की नोक पे, राखे छोरे पहले दिन ते
tension जुती की नोक पे, राखा हाँ पहले दिन ते
tension जुती की नोक पे, राखे छोरे पहले दिन ते
[verse 3]
फिर गया जे माथा मेरा, पकड़ ली जये रट मैं
राजीनामे आली बात आंदि नहीं मत में
वाल्मीकियाँ की गैल बैठु एक अरसे ते
तेरे जिसे सूअर मार देवां एक लठ में
बिक जाने किले सारे, बैर नि सस्ते
म्हारे संद लिए फिरा सारे, खाली नि बस्ते
म्हारे बात नि करि है कदे बिना सिर~पैर आली
बखियां उधेड़ देवां आया जे रस्ते
म्हारे पानियाँ ते बाहर आके, road’an पे croc चाले
रुतबे ते चालां, hollywood में ज्यू rock चाले
गाडी में snoop, roll करके smoke चाले
hood में ना आइये, मेरे hood में glock चाले

[verse 4]
जिस गैल खड़े है रे खड़े शमशानां तक
जिस गैल नहीं हां तो नहीं हां (नहीं हां)
दुनिया की नज़रा में बुरे हां तो बुरे सही
छीक लिए दे~दे सफाइयां (that’s it)
अरे बनां~बनां team’an, फिरे लांदे कई scheme’an
म्हारी success आला, लिया रब ने है जीमा
बन्दे शुद्ध शाकाहारी, नहीं खांदे कोई कीमा
नूर कुदरती face पे रे लायी नि cream’an
हम जिस दिन ठोकांगे रे मिलना नि बीमा
वैद हाथ खड़े करे, दूर हट ज्या हकीमा
भाई फिकरां ना कर बस आके बतादिओ
जिस दिन दिल तेरा भर जा जीण ते
[chorus]
tension जुती की नोक पे, राखा हाँ पहले दिन ते
tension जुती की नोक पे, राखे छोरे पहले दिन ते
tension जुती की नोक पे, राखा हाँ पहले दिन ते
tension जुती की नोक पे, राखे छोरे पहले दिन ते


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...