lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu deepak rathore project - ja tujhko

Loading...

तूने तोड़ा दिल मेरा ओ साजना कि मैं
सबसे छुपती रही जा के पनघट पे मैं
खड़ी रोती रही
शाम ढल थी चुकी
आँखें नम थी मेरी
यादें चुभती रही
सबसे छुपती रही
जा के पनघट पे मैं
मैं तो रोती रही

कि कोई आता था मुझको मनाने कभी
आज आया नहीं
चुप कराया नहीं
गले लगाया नहीं
सबसे छुपती रही
जा के पनघट पे मैं
मैं तो रोती रही

तू ना तड़पा है ऐसे
तू भी तड़पेगा ऐसे
अब दुआ है मेरी
जा तुझको
कोई प्यार ना करे
जा तुझको भी
कभी प्यार ना मिले

तू तो ऐसा ना ता
कभी ऐसा ना किया
फिर ऐसा क्या हुआ?
तुझे मेरी ही अब नज़र है लगी
कि कभी बरसा ना ऐसे
सावन बरसेगा ऐसे
जैसे आँखें मेरी

जा तुझको
कोई प्यार ना करे
जा तुझको भी
कभी प्यार ना मिले
जा तुझको
कोई प्यार ना करे
जा तुझको भी
कभी प्यार ना मिले

साजना तू तो आया नहीं
चुप कराया नहीं
सबसे छुपती रही
जा के पनघट पे मैं
खड़ी रोती रही

ज़माना था बुरा
ज़माना था बुरा
कोई समझा नहीं
सबसे सुनती रही
छोड़ अपनी ही गली
मैं तो रोती रही

कि कभी टूटा ना ऐसे
वो दिल भी टूटेगा ऐसे
जैसे दुनिया मेरी

पा दा नि दा सा सा सा
पा दा नि दा सा सा सा
पा दा नि दा री री री ग मा पा ग मा री नि री सा सा
पा दा नि दा सा सा सा
पा दा नि दा सा सा सा
पा दा नि दा री री री ग मा पा ग मा री नि री सा सा

कि तू आता था मुझको मनाने कभी
जा तुझको
कोई प्यार ना करे
जा तुझको भी
कभी प्यार ना मिले
जा तुझको
कोई प्यार ना करे
जा तुझको भी
कभी प्यार ना मिले


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...