![lirik.web.id](https://lirik.web.id/tema/logo.png)
lirik lagu darshan raval - teri aankhon mein
हाँ, कर दे ना छोटी~मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
कर दे ना छोटी~मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
तू जो है नाराज़ मेरी साँसें ना चले
मान जा तू जीना ये आसान कर दे
तू खोल मेरे दिल को और ले~ले तलाशी
कोई भी मिलेगा न तेरे सिवा (तेरे सिवा)
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
भरके रखती हूँ जेबें मैं दिल के अपने
बोल कितना तू मांगे उधार
जिन्ना पर चाहे दूँगी, तू मांगे तो सही
बोल कितना तू मांगेगा प्यार
बैठा है गुस्सा तेरी नाख पे ऐसे
धोखा दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे
मर के भी छोड़ूँ ना तू मानेगा कैसे?
निकाल ना जुबां से ऐसे मरने की बात
प्यार ऐसा करूँगा की तू देगी शाबाशी
मिसाल मैं दूँगा अपने प्यार की तरह
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
इश्क़ तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
इश्क़ तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
तू बोल ना मुझे कुछ और मैं सुनती रहूँ
ऐसे प्यार करते करते दुनिया को छोड़ दूँ
ओ, तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu proxy g - grimy day [freestyle]
- lirik lagu j.y. park - when we disco (japanese version)
- lirik lagu johnny ramos - tu e eu
- lirik lagu london above - circa 1993
- lirik lagu pourpre - sous la pluie
- lirik lagu infernal conjuration - ultimatum
- lirik lagu collegeboytrey - millions!
- lirik lagu sincere engineer - trust me
- lirik lagu amaliah - u gotta go
- lirik lagu misogi - free fallin’ ☾ °☆ . * ○ ¸ . ☆ °