
lirik lagu bunnyy - no one's here
इस जहाँ में जो हवा है ये
पुकारे मुझे तुझसे दूर
पर तू ही है मेरा जहाँ सब कुछ
जीने की मेरी बस वजह है तू
मैं, रुका हूँ बस तेरी उन यादों के सहारे
यादें जो ठहरी थीं कभी मेरे दिल में
अब ना कोई मेरे इस दिल में छुपा है
नहीं अब कोई मेरे लिए लाज़िमी
मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं here
मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं, अभी
तू ही है, मेरे दिनों की सुबह, अभी
मैं, चाहता नहीं हूँ कुछ सिवा तेरे
पर वो अब कहाँ मुमकिन रहा
पूछूँ मैं खुद से ही अपने सवाल
पर मुझ पर सवालों के जवाब नहीं
मैं, बनजारेपन में खुद ही खोया हुआ हूँ
निकलने का रास्ता मुझे दिखे नहीं, क्यों
दिखती है तू मुझे ख़्वाबों में मेरे
पर मिलने न दे मुझे बेड़ियाँ
मेरी जान, तू क्यों है या नहीं here
मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं, अभी
तू ही है, मेरे दिनों की सुबह, अभी
मैं क्यों न रहा अब यहाँ नहीं, नहीं
तू भी क्यों है अब यहाँ नहीं, यहाँ नहीं
‘finding the beautiful places to be lost’
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu robson froes - unknown song
- lirik lagu sweet d’buster - stir up the fire
- lirik lagu c!nah, dama (jpn) & hoyofair - moonphase waltz
- lirik lagu b.g. - louisianimal
- lirik lagu buttercats - little brother
- lirik lagu intence - hot hole
- lirik lagu a. roy, ansh4sure & drag - housefull
- lirik lagu alesscore - homyakid (kai angel remix)
- lirik lagu dara (bgr) - да не можем (da ne mozhem)
- lirik lagu gd8 & t0p - no guidance