lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu bilaal malik - jaan

Loading...

जब से मैंने तुझको देखा
मेरे दिल में तू तू ठेहरा
जाने में क्यू अंजाने में क्यू
तुझसे जो मैं मिल गया

इक खाली सी थी मेरे दिल में कमी
तेरे आने से जो पूरी हुई
ना जाने मेरे दिल को लगा
कोई अपना सा था मिल गया

तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं

तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं

सुनले जरा मेरे दिल की सदा
ये पुकारे तुझको तू आना सका
ना कर मुझपे तू ऐसा ज़ुल्म
जो मैं इसे सेह ना सका

ये बैचैनी है मेरे दिल में भारी
आकार इसको तू मिटा दे जरा
मैं बेबस हूं तेरे इश्क में पूरा
हा पागल हूं मैं
तेरे लिए
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं

तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तेरी बाहों में जो
मेरी बीती रातें
तेरे बिना अब वो कैसे कहें

अब रातों में जो
है ना अब वो बातें
तेरे बिना अब वो सुनी लागे

मेरी आंखें बस सिर्फ तुझको ताकीं
ये दिल भी अब सिर्फ तुझको चाहिए
तरसती है जो मेरी बाहें
तरसती है सिर्फ तेरे लिए

अब तू ही मेरी हर ख़ुशी बन गई
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन में कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो ना जाऊं कहीं


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...