
lirik lagu bhaskar (ind) & premium - lachak
[chorus]
चले तू लचक के
लचक,लचक,लचक,लचक
वो पानी लेने आ रही है handpump से
वो माने न की गाली देना होता है talent
वो दल्ली मेरा seen जाने ना
मेरी बातों की feel जाने ना
पागल
[refrain]
लचक,लचक,लचक,लचक,लचक
[verse 1]
मेरी आँखों से ओझल ना हो जाये ये दृश्य
ये पायल की खन~खन और पानी की छींटे
जो भाषा ना समझे वो दिल मेरा समझे
शर्म की कुण्डी से ज़बां से बंध है
वो मेरा दिल जाने ना
मैं आशिक़ी में दल्ली तेरी गली में फिरता रहा
तू shine होने से पहले देखेगी यहाँ सितारा
वो जानती ना मैं आज भी गली का आवारा
[bridge]
वो बावे मेरी feel जाने ना
और ये आँखें मेरी नींद जाने ना
और बावे मेरी तकलीफ जाने ना (पागल)
[verse 2]
दल्ली मैं लेना चहा रहा तुझसे love dose
तेरा तन~बदन ही है बावे का remote
घूमूं दर~बदर तुझी को खोने का खौफ
मेरा दिल नरम है दल्ली बाते कठोर
जब तू आती है तपती है body जलती है जोत
जब तू बोले तो चलती है गोली,बावे है gone
जब तू कूदेगी रस्सा,तो करते बूढ़े भी गौर
मैं ना रखता हूँ नज़र ऐसे, ऊपर है god
बावे मुंबई की लेहरो तक है खचरो का दौर
दल्ली पूछे अपनी सहेली से बावे है कौन?
बोली पहली से पांचवी तक जो तेरा दोस्त
पहले रहती थी सामने वो girl next door
जब मेरे पास नहीं था दोस्त कोई वो थी मेरी दोस्त
और मुझे होश नहीं था दल्ली की हम पहले से close
और दल्ली age कर रही जैसे old alcohol
और तेरे जाने के बाद दल्ली मैं हुआ alone
[chorus]
चले तू लचक के
लचक,लचक,लचक,लचक
चले तू लचक के
लचक,लचक,लचक,लचक
[outro]
वो मेरा दुःख जाने ना
मेरी बातों का तुक जाने ना
तेरी हरकत का उफ़ क्या कहना
पागल
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu aphonnic - el anzuelo
- lirik lagu silly silky (실리실키) - feather boa (demo)
- lirik lagu chudodoev - туесок (tuesok)
- lirik lagu brandon estelle & t.bailey (producer) - glass house
- lirik lagu robbie z - useless cool kidz
- lirik lagu shelby parris - kennadi rose (on my sister)
- lirik lagu biru baru - sehancur-hancurnya
- lirik lagu victor mendivil, la joaqui & luis r conriquez - rosa
- lirik lagu words of concrete - still on the bottom
- lirik lagu luna (aus) - reasons