lirik lagu bharat chauhan - muddat
[bharat chauhan “muddat” के बोल]
[chorus]
मुद्दत हुई है यार के पहलू में बैठे हुए
मुद्दत हुई है उनकी आँखों में डूबे हुए
फिर भी ना जाने क्यूँ उन के होंठों की हँसी
ज़रा सी मेरे होंठों पे है
उनके बालों की ख़ुशी
ज़रा सी मेरे हाथों से लिपटी सी है
[verse 1]
हम तो घुटनों को सीने से लगाए सोते हैं
और वो गैरों की बाँहों में ही होते हैं
जिन्हें वो अपना कहते हैं
[instrumental break]
[verse 2]
मेरे ख़ुदा जब मैं तेरे दर पे आऊँ
इतना करना, मैं मोहब्बत की छाँव पाऊँ
ता~उम्र जलूँगा मैं उसकी चाह में
ख़ाक हो चलूँगा मैं उसकी राह में
आख़िर दूरियों में ही हम दोनों ही जलाए जाएँगे
[chorus]
मुद्दत हुई है यार के पहलू में बैठे हुए
मुद्दत हुई है उन की आँखों में डूबे हुए
फिर भी ना जाने क्यूँ उन के होंठों की हँसी
ज़रा सी मेरे होंठों पे है
उन के बालों की ख़ुशी
ज़रा सी मेरे हाथों से लिपटी सी है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu nikola - besac
- lirik lagu kota the friend - yuma
- lirik lagu lauz an vine - zachem?? (why??)
- lirik lagu kyzo kidd & capobeatz - forever means never
- lirik lagu cane mint - ттфкнг (ttfkng)
- lirik lagu frith hilton - cave
- lirik lagu pluma (bra) - transbordar
- lirik lagu hazbin hotel (deutsche fassung) - ready for this (deutsche fassung)
- lirik lagu kassogtha - awake
- lirik lagu buddh4 - trigger finger (interlude)