lirik lagu bella - humble poet 2.0
[intro]
इन्हें लगता है की मेरे गाने थोड़े cringe है
इन्हें शायद मेरा sound समझ नहीं आता
but वो ज़्यादा matter नहीं करता मेरे लिए
मैं जा लिखता हूं अपने दिल से लिखता हूं अपने लोगों के लिए लिखता हूं
ये संगीत तुम्हारे लिए
we all are one
[verse]
इन्हें लगता है bella तो बदनाम हो गया
उसे छूना उसे मारना आसान हो गया
मेरी जनता को कैसे रोकू घर पे आने से
मेरी गाड़ी जहां खड़ी वहा जाम हो गया
मुझे नाशते में मिले आज लाख दुआएं
मुझसे ऊपर बैठे लोग मेरा नाम दबाए
यहां bella सुबह शाम बस संगीत बनाएं
मैं करू महनात पे यकीन ये नसीब चलायें
चाहे सुनो लाखो artists पर तुम बनना चाहते कुछ नई
क्योंकि तेरे सीने में वो fire नहीं है
इन्हें अच्छे गाने चाहिए मगर लायक नहीं है
क्योंकि तुम में मेरी जैसी कोई desire नहीं है
देख मेरे नीचे कोई designer नई है
bella खुद जीते जंग
उसके fighter नई है
मेरा सीना चीर देख के मैं कायर नई है
यहां सब money minded कोई admirer नई है
when i feel alone
मेरे fans को मैं call करू
उन्हें पता है कि मैं वही आदमी हूं ना
जो मैं कल था वही मैं आज भी हूं ना
मुझे मेरे लोगो ने है रख से बुना
कैसे मेरी जीत का गुमान ना करू
जो मैं हवा बन गया हूं क्यों तूफान ना बनू
प्यार दे रा जानी मैं एहसान ना करू
चीज सामने हो फिर भी तुम्हें जान ना नी क्यों
aye लिखू गाने जैसा छेनूं गम
कोई मेरे गमो को चुरा लो
लगे हाथ जो मैं जिंदा रहा ना तो
मेरा ये पैगाम मेरी मां को पहुचा दो
भले तुम्हें गाने लगे cringe
i don’t give a f~ck जानी, whatever you think
तेरी छोटी सोच किसी की भी success देख ही नी पारी
तेरी आंखे money chicks दोनो chase करना चाह री
है याहा बहुत शोर आ मेरा गला घोट
पर कैसे रोक पाएगा तू मेरी कला को
जो गुनेहगार उनको सजा दो
जो मुझे चाहिए वो जगह दो
जा रा वक्त तुम कुछ गा नहीं पा रे
इन्हें नींद टूटे पे सपने याद नहीं आते
यहीं वजह है के तुम मुझे जान नहीं पा रे
मेरे fans मुझे जान ने में जान लगा रह
मैं फ़सा कभी ना किसी की बाहों में आ रुका
ये करे rap बोलू बातें ना बना
मैं लिखू दिल से आई हुई फ़िज़ा
करू मैं दिल के लिए हर इक गुनाह
you don’t deserve मेरा sound
आंखें नाम पैर छूना चाहे मेरा crowd
यहां सच बोले इन्हें लगे chase करे clout
मैं भी जिद्दी हूं जानी मेरा bass बजे loud
when i stream मेरी गैंग मेरे साथ होती है
when i walk पीछे hommie लोग की car होती है
मेरे गानो से आवाम ज़िम्मेदार हो रही है
मेरे साथ खड़े होने को तैयार हो रही है
क्योंकि चले मेरा घर इनकी तालियों से bro
कैसे आगे लेके जाएगा ना कभी ये नसीब
मुझे रोक नी साका खुद में जीने से संगीत
है यकीन मुझपे पूरी दुनिया करेगी believe
ना ही rap मेरी खूबी
ना ही गाना मेरी खूबी
ना ही studio में दिखूं
अब मैं studio से दुखी
ना ही दुनिया है दोषी
ना मैं दुनिया का दोषी
मगर मेरे जज़्बात यहां समझता नी कोई
[outro]
गलतियाँ इनकी है पर नाम हमारे है जी
(करो मुझे judge तुम)
(अभी करो मुझे judge तुम)
इनको मैं क्या बोलू यहां सबने चेहरे डाले हैं जी
(करो मुझे judge तुम)
(अभी करो मुझे judge तुम)
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu pure - вспышки (flashes)
- lirik lagu skullyx1 & kuremio - 그리운 너 (missing you)
- lirik lagu morena (arg) - dejarte ir
- lirik lagu dominum - die for the devil
- lirik lagu arys vance - bad apple
- lirik lagu alex g - something 2b (demo)
- lirik lagu mandrake (american band) - at the end of dawn
- lirik lagu pete francis - love me in the morning
- lirik lagu nle choppa & reyna roberts - slut me out 2 (country me out cashville remix)
- lirik lagu hoonch (훈츠) (kor) - heaven